कांग्रेस के कर्तव्यनिष्ठ साथियों को जल्द ही मिलेगी जिमेदारी-अख्तर कार्यकर्ताओ का मान सत्ता में भी मिलेगा- पारीक #Duty colleagues of #Congress will soon get responsibility - Akhtar Workers will also get respect in #power - Pareek
*BAHUBHASHI*
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
✍️
बीकानेर 12 जनवरी 2021 कांग्रेस के कर्तव्यनिष्ठ साथियों को जल्द ही मिलेगी जिमेदारी-अख्तर कार्यकर्ताओ का मान सत्ता में भी मिलेगा- पारीक कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम सम्पन्न बीकानेर12 जनवरी- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त नए संभाग प्रभारियों ने आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम किया प्रथम बार बीकानेर आगमन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष् यशपाल गहलोत ने शाल साफा पहनाकर प्रभारियों का कार्यालय में स्वागत किया वही नाव नियुक्त प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला का भी प्रथम बार कार्यलय आने पर स्वागत किया गया संवाद कार्यक्रम ने संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और संभाग प्रभारी नसीम अख्तर ने कहा कि आलाकमान ने प्रभारी के तौर पर बीकानेर जैसा संभाग दिया है उसका कारण है कि इस संभाग में कांग्रेस मजबूत रही है और यहां का कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता है इसलिए सत्ता और संगठन का तालमेल मजबूत हो कार्यकर्ताओ की बात को तव्वजो मिले इसीलिए हम यहां आए है और यकीन मानिए जिनकी बदौलत सत्ता मिली उनको सम्मान और भागीदारी निश्चित मिलेगी नसीम अख्तर ने कहा कि संगठन के रास्ते चलकर जिंन्होने सत्ता पाई है उनको पता है कि असली कार्यकर्ता कौन है इसलिए इस बात की भी चिंता निष्ठावान कार्यकर्ता ना करे कि सही और गलत की पहंचान कैसे होगी जो हकदार है उनको सम्मान मिलेगा विधायक प्रभारी और सेवादल के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष राकेश पारीक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विशाल परिवार है और इस परिवार में सबको साथ लेकर चलने की अदभुत क्षमता है पार्टी ने तय किया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता को उसकी मेहनत का फल मिले इसी के लिए उन्होंने तुरंत प्रभारीयो को उनके इलाके में भेजा है और संगठन के लिए कार्य करने वालो को सत्ता में भी भागीदारी मिले उसका कार्य जल्द से जल्द करना है और कार्यकर्ता को निराशा नही होगी जल्द ही राजनेतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक विस्तार होंगे शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने स्वागत अभिनदंन करते हुए कहा कि बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पिछले 9 सालों में पार्टी के हर निर्णय, आंदोलन,और कार्ययोजना के लिए जनजागृति का कार्य किया है जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब बीकानेर शहर कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़को पर कांग्रेस पार्टी के लिए आम अवाम के हक के लिए संघर्ष कर रहा था और बीकानेर के कार्यकर्ताओं की बदौलत 2018 के विधानसभा चुनाव में बीकानेर से लगातार दो हार के सिलसिले को खत्म किया अब यही कार्यकर्ता आपसे उम्मीद करता है कि सत्ता की भागीदारी में उसका भी हक़ उसको मिले
इस अवसर पर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला,देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरसिंह दास व्यास उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया,पूर्व न्यास अध्यक्ष् मकसूद अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा, पार्षद नंदलाल जावा,पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पार्षद शांतिलाल मोदी, पार्षद यूनिस अली,पार्षद शिवशंकर बिस्सा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़,सेवादल अध्यक्ष् शंकर हर्ष,खेल कूदप्रकोष्ठ महबूब रंगरेज, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अब्बासी, महासचिव ललित तेजस्वी,सुभाष स्वामी, मनोज किराड़,शिव गहलोत यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरुण व्यास, महिला नेत्री राजू देवी व्यास, शर्मिला पंचारिया, उमा देवी सुथार,आशा सुथार,संतोष प्रजापत, राजेश दाधिच,डॉ मिर्जा हैदर बेग,लालचंद गहलोत, जयकिशन गहलोत,एजाज पठान श्याम तवर,सुलक्ष ज्याणी नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ को अधिक तव्वजो देने की बात कही इस अवसर पर पाबूराम नायक, बलराम,राजू पारीक, धनसुख आचार्य,अभिषेक डेनवाल, जाकिर पठान,हर्षवर्डन जोशी सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
📒 CP MEDIA
🙏 मोहन थानवी 🙏
📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
कांग्रेस के कर्तव्यनिष्ठ साथियों को जल्द ही मिलेगी जिमेदारी-अख्तर कार्यकर्ताओ का मान सत्ता में भी मिलेगा- पारीक
#Duty colleagues of #Congress will soon get responsibility - Akhtar Workers will also get respect in #power - Pareek
✍️
🙏 मोहन थानवी 🙏
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
Comments
Post a Comment
write views