विधायक व्यास हुए नाराज, बोले - सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाओ विधायक व्यास ने एसएसबी, ट्रोमा सेंटर और कार्डियो वैस्कुलर सेंटर का किया निरीक्षण
- विधायक व्यास हुए नाराज, बोले - सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाओ
विधायक व्यास ने एसएसबी, ट्रोमा सेंटर और कार्डियो वैस्कुलर सेंटर का किया निरीक्षण
विधायक व्यास हुए नाराज, बोले - सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाओ
विधायक व्यास ने एसएसबी, ट्रोमा सेंटर और कार्डियो वैस्कुलर सेंटर का किया निरीक्षण
बीकानेर, 19 अक्टूबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, ट्रोमा सेंटर और हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वैस्कुलर सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में साफ-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष जताया तथा इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शौचालय चालू स्थिति में रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया तथा सभी आवश्यक दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दवाईयों के अभाव में किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो।
ट्रोमा सेंटर में निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी मशीन बंद होना पाया गया। विधायक ने अगले तीन दिनों में इसे प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां मरम्मत और रखरखाव के कार्यों की जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से दूरभाष पर फीडबैक लिया। उन्होंने हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वैस्कुलर सेंटर का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान पूर्व पार्षद शिव कुमार रंगा, किशन चौधरी, वीरेंद्र किराडू, अनिल आचार्य, मुरली व्यास आदि साथ रहे।
Comments
Post a Comment
write views