बीकानेर : फंदा लगा रहा था कांस्टेबल पत्नी ने देख लिया, चिल्लाई, पीबीएम रैफर किया गया
-बीकानेर : फंदा लगा रहा था कांस्टेबल पत्नी ने देख लिया, चिल्लाई, पीबीएम रैफर किया गया
*खबरों में बीकानेर*
-
-
बीकानेर : फंदा लगा रहा था कांस्टेबल पत्नी ने देख लिया, चिल्लाई, पीबीएम रैफर किया गया
बीकानेर। नोखा में एक कांस्टेबल ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसकी पत्नी ने देख लिया। वह जोर से चिल्लाई तो आसपास से लोग दौडक़र आए और दरवाजा तोडक़र विकास को इस अनहोनी से बचाया।
जानकारी के मुताबिक फिलहाल उसे पीबीएम रैफर किया गया है। सूचना के बाद सीओ हिमांशु मौके पर पहुंचे। हालांकि आत्महत्या के प्रयास के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार नोखा थाने में कार्यरत कांस्टेबल विकास मीणा ड्यूटी से लौटकर घर आया और कमरे में घुसकर फांसी लगाने प्रयास किया। इस घटनाक्रम को उसकी पत्नी ने देख लिया जिसके बाद लोग पहुंच गए ।
0 Comments
write views