बीकानेर पुलिस : भट्टों के बास में सर्च अभियान, गाड़ियों की तलाशी ली, एक मकान में लाखों रूपये मिले, जब्त
बीकानेर पुलिस : भट्टों के बास में सर्च अभियान, गाड़ियों की तलाशी ली, एक मकान में लाखों रूपये मिले, जब्त
-बीकानेर पुलिस : भट्टों के बास में सर्च अभियान, गाड़ियों की तलाशी ली, एक मकान में लाखों रूपये मिले, जब्त
*खबरों में बीकानेर*
-
बीकानेर पुलिस : भट्टों के बास में सर्च अभियान, गाड़ियों की तलाशी ली, एक मकान में लाखों रूपये मिले, जब्त
बीकानेर। भट्टों के बास के एक मकान में बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई की और लाखों रूपये बरामद कर जब्त कर लिए। इसे नशे के खिलाफ कार्रवाई बताई जा रही है । इसे लेकर इन दिनों बीकानेर पुलिस पहले से अधिक एक्शन में है। जानकारी के मुताबिक जगदीश एएसआई और किशना राम एएसआई के नेतृत्व में पुलिस ने भुट्टो का बास में करवाई की । एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में नशे के तस्कारों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है।
दूसरी ओर भगवान सिंह मेडतिया, वेद व्यास, जसराज सिंवर, गिरधर जोशी सहित अनेक युवाओं द्वारा लगातार नशे की विरुद्ध “नशा रोको अभियान” चला रखा है।
पुलिस ने कई इलाकों में नशे के व्यापार से जुड़े चिन्हित ठिकाने से नशा बरामद करने व संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी कर रखा है। जिसमें पुलिस की टीम चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर तलाशी ले रही है।
आज पुलिस ने शहर के भट्टों के बास में कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया। चलती गाड़ियों की तलाशी ली गई, घरों में महिला पुलिस सहित भी तलाशी अभियान चलाया गया जहाँ एक घर में पुलिस को लाखों रूपये मिले।
-
Comments
Post a Comment
write views