Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बींझासर में किया स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान के पोस्‍टर का विमोचन , महात्‍मा गॉधी की 151वीं जयंती पर नाबार्ड द्वारा स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान की शुरुआत

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 





केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बींझासर में किया स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान के पोस्‍टर का विमोचन , 

महात्‍मा गॉधी की 151वीं जयंती पर नाबार्ड द्वारा स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान की शुरुआत








 कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷 


 पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏 


 क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊   केंद्रीय मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल ने बींझासर में किया स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान के पोस्‍टर का विमोचन , महात्‍मा गॉधी की 151वीं जयंती पर नाबार्ड द्वारा स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान की शुरुआत :: राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गॉधी जी की 151वीं जयंती के उपलक्ष में नाबार्ड द्वारा अपने किसान सहयोगी टीएनएस. फाउंडेशन के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान की शुरुआत डॅूगरगढ के गॉव बींझासर से की है. इस अभियान की शुरुआत माननीय भारी उद्योग  मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल के कर कमलों द्वारा स्‍वच्‍छता साक्षरता अभियान के पोस्‍टर का विमोचन कर की है साथ ही उन्‍होने आग्रह किया है कि नाबार्ड के इस स्‍वच्‍छता अभियान के माध्‍यम से ज्‍यादा से ज्‍यादा समूहों को जोडकर स्‍वच्‍छता का पाठ पढाया जावे. इसकी प्रथम कडी के तहत नाबार्ड द्वारा अपने मरु विकास किसान उत्‍पादक संगठन, बींझासर की सक्रिय कार्यकारी श्रीमती संतोष देवी द्वारा किसान उत्‍पादक संगठन की 51 सदस्‍याओं के माध्‍यम से गॉव में सभी को स्‍वच्‍छता के विषय में व्‍यतिगत रुप से समझाया गया. स्‍वच्‍छता अभियान में उनका साथ टीएनएस. फाउंडेशन की सुश्री कविता द्वारा दिया गया और इस अभियान के माध्‍यम से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली सामान्‍य परेशानियों से स्‍वयं को तथा परिवार को स्‍वच्‍छता के माध्‍यम दूर करने हेतु जागरुक रहने का आगृह किया तथा खुले में शौच से महिलाओं को मुक्ति के लिए घर में ही शौचालय बनवाने से महिलाओं के समय तथा परिवार की सुरक्षा के बारे में विस्‍तार से बताया. इसी क्रम में उत्‍पादक संगठन से जुडी महिलाओं के परिवार के सदस्‍यों के साथ नाबार्ड, जिला विकास प्रबंधक-बीकानेर, रमेश ताम्बिया तथा टीएनएस फाउंडेशन के श्री कुलदीप तथा श्री सुनील कुमार द्वारा गॉव को पूर्णत खुले में शौच मुक्‍त करने के प्रति अपनी सहभागिता तथा सरकार की खुले में शौच मुक्‍त नीतियों पर अपने विचार रखे तथा इस क्रम में सभी को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्‍वच्‍छता की भूमिका पर अपने विचार साझा करते हुए सभी ग्रामवासियों को खुले में शौच न करने के लिए प्रतिबद्व रहने के लिए प्रेरित किया तथा गॉव को पूर्णत खुले में शौच मुक्‍त रखने का प्रण लिया.

इस कार्यक्रम में नाबार्ड, जयपुर से पधारे सहायक महाप्रबंधक, श्री देशराज द्वारा किसान उत्‍पादक संगठन के सदस्‍यों व उनके परिजनों को स्‍वच्‍छता के लाभ बताते हुए कोविड-19 में अपने तथा अपने परिवार को पूर्णत स्‍वस्‍थ रखने के लिए स्‍वच्‍छता मिशन की उपयोगिता पर बल देते हुए बताया कि हमारे राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गॉधी द्वारा लगभग 70दशक पूर्व ही स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता बनाने के लिए स्‍वयं कदम बढाया था जिसे आज सफलता की और आगे ले जाने का कार्य हम सभी को करना है इसमें अपनी पूर्ण भूमिका निभाकर हम स्‍वच्‍छता में गॉव-जिले-राज्‍य तथा देश को आगे ले जाने के अपने कर्तव्‍य को पूर्ण कर सकते है.

स्‍वच्‍छता अभियान के तहत जिला विकास प्रबंधक द्वारा गॉव में स्‍वच्‍छता बनाये रखने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया तथा नाबार्ड द्वारा इस वर्ष पूरे भारत में चलाये जा रहें स्‍वच्‍छता अभियान जो कि 02 अकटूंबर से 26 जनवरी 2021 तक चलेगा की कडी में स्‍वयं सहायता समूह, किसान उत्‍पादक संगठन तथा ग्रामवासियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए स्‍वच्‍छता की और अपना कदम बढाने के लिए मरु विकास एग्रो प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड, गॉव बीझांसर के सदस्‍यों से शुरुआत की है इस अभियान के माध्‍यम से पूर्व में बनाये गये सभी शौचालयों को और उपयोगी बनाने तथा स्‍वच्‍छता की कडी में ओैर आगे बढने की सलाह प्रदान की गई.  

 

 

 

 

 

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।  

 

 

 

  क्लिक करें खबर सुनें 👉

 

 
🔊 



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies