Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए चुनाव अधिकारी रवाना

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐


नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए चुनाव अधिकारी रवाना

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 








नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए चुनाव अधिकारी रवाना



 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 

नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए चुनाव अधिकारी रवाना


 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए चुनाव अधिकारी रवाना बीकानेर, 29 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के चैथे चरण के चुनाव के तहत खाजूवाला एवं बीकानेर पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पदों के नाम-निर्देशन लेने के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी मंगलवार को रवाना हुए। राजकीय महारानी सुदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना होने से पहले सभी अधिकारियों को नाम निर्देशन भरवाने के लिए पूरी प्रक्रिया को संक्षेप में समझाया गया। डॉ वाई बी माथुर ने कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी दी। डॉ राधाकिशन सोनी ने नाम-निर्देशन पत्र लेने, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करने, नाम वापसी के पश्चात शेष रहे अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित करना आदि के बारे में बताया। भंवर लाल खारड़ा ने कोविड गाइडलाइन की जानकारी दी। प्रशिक्षण स्थल पर मीनू वर्मा ,उपखण्ड अधिकारी, बीकानेर ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्यनिर्वहन करने के लिए कहा। प्रशिक्षण प्रभारी पंकज शर्मा ने लोकतंत्र में निर्वाचन का महत्त्व एवं निर्वाचन में रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका पर प्रकाश डाला। बीकानेर तहसीलदार सुमन शर्मा ने आरओ को दी गई सामग्री के बारे में बताया। खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार एवं तहसीलदार गिरधारीसिंह ने भी निर्वाचन व्यवस्थाओं के बारे बताया। चौथे चरण में पंचायत समिति बीकानेर की 52 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा 492 वार्डों में पंच और खाजूवाला की 31 ग्राम पंचायत में सरपंच तथा 237 वार्डों में पंच के लिए 30 सितम्बर (बुधवार) को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नामांकन प्राप्त किए जायेंगे और प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 01 अक्टूबर को सुबह 10 से की जायेगी। प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र इसी दिन (गुरूवार) अपरान्ह 3.00 बजे तक ले सकेगा और नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इस चरण के लिए मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 11 अक्टूबर रविवार को होगा।
-----



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments