Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पद पर शिव शंकर हर्ष को नियुक्त किया गया

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐



बीकानेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पद पर शिव शंकर हर्ष को नियुक्त किया गया









 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   👇  twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पद पर शिव शंकर हर्ष को नियुक्त किया गया

 🇮🇳

हर्ष शहर अध्यक्ष नियुक्त। बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पद पर शिव शंकर हर्ष को नियुक्त किया गया ! एक सादे समारोह में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह सेखावत ने कई कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में व जलदाय एंव ऊर्जा मंत्री डा बी डी कल्ला की अनुशंसा पर शिव शंकर हर्ष को नियुक्ति पत्र सौपा । और संगठन के प्रति उनके समर्पण व निष्ठा की प्रशंसा की। ज्ञात रहे कि हर्ष पूर्व में भी कई बार कांग्रेस सेवादल के कई पदों पर आशिन रहे चुके है ! हर्ष पुर्व में भी अध्यक्ष पद पर रह चुके है ! इस नियुक्ति से सेवा दल से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओ में नये जोश का संचार हुआ है। कांग्रेश नेता नर्सिंग व्यास ने कहा कि अब लग रहा है कि कांग्रेस सेवादल पूर्ण रूपेण अपने पुराने वैभवशाली व कार्य दक्षता का स्वरूप दिखायेगी !
      

       वहीं कांग्रेस नेता बाबू जय शंकर जोशी ने कहा कि हर्ष लक्ष्य के धनी है जो लक्ष्य लेकर चलते है उसको पूर्ण करके ही दम लेते है! इन्होने एक लक्ष्य तो पूरा कर लिया हैं ! अब अपनी कार्यकुशलता से दूसरा लक्ष्य भी इस बार पूरा कर लेंगे ! और पुनः काँग्रेन्स सेवादल को संजीविनी प्रदान करेंगे । हर्ष की नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन कल्ला सहित अनेक कांग्रेस व कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने इस उपलब्धि पर शिव शंकर हर्ष को बधाई दी। व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डा बी डी कल्ला व कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह सेखावत का आभार प्रकट किया।वही दूसरी ओर पूर्व पार्षद गोपाल पुरोहित, देहात कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्रवण रामावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण कड़वासड़ा, नवरतन सिंघवी, धनसुख आचार्य, गुलाम मुस्तफा, हबीबा चौधरी, राजेश दाधींच व नित्यानंद पारीक सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने शिव शंकर हर्ष को नियुक्ति पर बधाई दी।

 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments