Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों को आवंटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में किया जाएगा अंकन, जनजाति अंचल में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा ‘‘आपरेशन विद्या भूमि अभियान’’

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 







आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों को आवंटित भूमि का राजस्व 
रिकार्ड में किया जाएगा अंकन, 

जनजाति अंचल में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा ‘‘आपरेशन विद्या भूमि अभियान’’



 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।   क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇जनजाति अंचल में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा ‘‘आपरेशन विद्या भूमि अभियान’’ आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों को आवंटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में किया जाएगा अंक,  जयपुर, 29 सितम्बर। अतिरिक्त मुख्य सचिव जनजाति क्षेत्र विकास विभाग श्री राजेश्वर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे विभाग के समस्त आवासीय विद्यालयों, आश्रम छात्रावासों, स्कूलों एवं मॉं-बाड़ी केन्द्रों को आंवटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में अमल दरामद करवाना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने बताया कि विभाग के समस्त संस्थानों को आवंटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में अमल दरामद नहीं हुआ है, उनका राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज कराने हेतु 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती से 14 नवम्बर, पं. नेहरू जयन्ती (बाल दिवस) तक ’’ऑपरेशन विद्या भूमि’’ नामक विशेष अभियान चला कर यह कार्य पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन राज्य में 372 आश्रम छात्रावास, 21 एकलव्य मॉडल रेजीडेन्सियल स्कूल, 13 रेजीडेन्सियल स्कूल, 2 मॉडल पब्लिक रेजीडेन्सियल स्कूल, 13 खेल छात्रावास, 7 कॉलेज छात्रावास, 6 बालिका बहुउद्देशीय छात्रावास तथा 2609 मॉ-बाड़ी केन्द्र संचालित हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सिंह ने टीएडी के समस्त उपायुक्तों, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा पदेन परियोजना अधिकारी(माडा) को भेजे अपने विस्तृत निर्देशों में कहा है कि वे सम्बधित विद्यालय के संस्था प्रधान, सम्बधित छात्रावास के वार्डन तथा सम्बधित मॉं-बाड़ी केन्द्र के शिक्षा सहयोगी से निर्धारित प्रपत्र में अन्तर्निहित सूचना प्राप्त करें तथा जिन संस्थाओं को आवंटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में अमल दरामद नहीं हुआ है उनका अभियान अवधि के दौरान आवंटित भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने हेतु सम्बधित जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को अनुरोध पत्र पे्रषित कर सम्पूर्ण प्रक्रिया अभियान अवधि के दौरान ही शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments