Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

आईपीएल स्थगित होने की खबर से बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत में मची हलचल - मुकेश पूनिया

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

*आईपीएल स्थगित होने की खबर से बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत में मची हलचल*
-मुकेश पूनिया-
 बीकानरे। क्रिकेट बुकियों की कमाई का सबसे बड़ा जरिया बना इंडियन प्रीमियर लीग *आईपीएल*का यह सीजन अबकी बार स्थगित हो सकता है। पुख्ता खबर है कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए २९ मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रंगारंग आयोजन के साथ शुरू होने वाला आईपीएल स्थगित किये जाने की तैयारी चल रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी पिछले दिनों एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में इसके संकेत दिये थे,कि कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए आईपीएल का टालना पड़ा तो केन्द्र सरकार इसमें देरी नहीं करेगी,इसी तरह महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी अभी हाल ही अपने बयान में कहा था कि एक जगह पर बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने से संक्रमण बढऩे का खतरा है। लिहाजा, आईपीएल को टाला जा सकता है। उन्होने यह भी कहा कि  कोरोना वायरस के संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए आईपीएल को फिलहाल आगामी तारीख तक स्थगित किया जा सकता है। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल का आयोजन तय तारीख पर होगा और कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरसम्भव कदम उठाए जाएंगे। ऐसे में आईपीएल के इस सीजन को लेकर असमंजस की स्थिति के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा जगत से लेकर बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत तक हलचल मची हुई है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में आईपीएल का हर सीजन क्रिकेट बुकियों के लिये कमाई का सबसे टॉप सीजन माना जाता है। यहां आईपीएल के हर मैच पर करोड़ो का सट्टा होता है।  29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल के 13 सीजन को लेकर बीकानेर के तमाम बुकियों ने सट्टेबाजी को लेकर महिने भर पहले ही तैयारिया शुरू कर ली थी। बताया जाता है कि आईपीएल के इस सीजन से बीकानेर के क्रिकेट सट्टा सगत में तीन-चार नये बुकी दस्तक देने की तैयारी में है,मगर आईपीएल स्थगित होने की खबर से उनके चेहरों पर निराशा छा गई है।
*पिछले सीजन में पकड़े थे सबसे ज्यादा बुकी*
 पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आईपीएल के पिछले सीजन में रैंज पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम ने बीकानेर में सबसे ज्यादा क्रिकेट बुकियों की धरपकड की थी। बुकियों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम में पुलिस ने पवनपुरी,गंगाशहर,मुरलीधर व्यास कॉलोनी,सर्वोदय बस्ती समेत अनेक जगहों पर दबिश देकर क्रिकेट बुकियों के बड़े ठिकानों का पर्दाफाश किया था। पुलिस की सख्ताई के कारण ज्यादात्तर बुकी दूसरे शहरों की ओर पलायन कर गये थे। किक्रेट सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों की मानें तो बीकानेर आईपीएल के पहले सीजन से क्रिकेट सट्टेबाजी का हॅब बना हुआ है। माना जाता है कि आइपीएल सीजन यहां क्रिकेट बुकियों का त्योहार बन चुका है और यहां क्रिकेट बुकियों के तार अंतर्राष्ट्रीय बुकियों से जुड़े हुए है। आईपीएल के हर मैच में यहां सेशन से लेकर अंतिम गेंद तक करोड़ों के दाव लगते है। बीकानेर में युवा पीढी की तबाही का सबसे बड़ा कारण बने क्रिकेट सट्टे की वजह से कई परिवार भी बर्बाद हो चुके है।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments