Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

खबरों में बीकानेर 🎤🌐 मास्क वितरण कर सेवा कार्यों के साथ मनाया पूर्व सीएम राजे का जन्मदिन

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐




 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️


मास्क वितरण व सेवा कार्यों के साथ मनाया पूर्व सीएम राजे का जन्मदिन
बीकानेर। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करना ही सच्ची सेवा मानी जाती है। सेवा को मिशन बनाना और जनता के हित के लिए तत्पर रहना ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का उद्देश्य रहा है। यह बात रविवार को ट्रोमा सेंटर में मास्क वितरण के दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कही। 
पूर्व चैयरमेन रांका ने कहा कि वसुंधरा राजे का जन्म दिवस महिला दिवस के रूप में आठ मार्च को मनाया जाता है। हम सबको संकल्प लेकर इसे सेवा दिवस के रूप में मनाकर जनता को सशक्त बनाने का कार्य किया जाए। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि पूर्व सीएम राजे के जन्मदिवस पर अनेक आयोजन किए गए। जिनमें मुख्य रूप से पीबीएम अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, रैन बसेरा तथा गंगाशहर स्थित राजकीय चिकित्सालय में मास्क मरीजों व उनके साथ आए परिजनों को वितरित किए गए।
भाजपा युवा नेता पवन महनोत ने बताया कि इससे पूर्व भीनासर स्थित मुरलीमनोहर गौशाला में लापसी व हरा चारा गायों को खिलाया गया। महनोत ने बताया कि इस दौरान कुलदीप यादव, प्रहलाद पंचारिया, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, मोहम्मद ताहिर, आनन्द सोनी, तोलचन्द जोशी, मनोज परिहार, विशाल गोलछा, सुनील सोलंकी, विष्णु तंवर, सत्यनारायण गहलोत, नरेश भाटी, पप्पू लखेसर, रामलाल भोभरिया, प्रेम गहलोत, जगदीश नोखवाल, गौरीशंकर देवड़ा, टेकचन्द यादव, तुलसीराम जाजड़ा, मुकेश गहलोत, भंवर गहलोत, पंकज कच्छावा, श्रवण चौधरी, मनोज पारख, गणेश जाजड़ा, जॉनी, संजय स्वामी, महेश छींपा सहित अनेकजन शामिल रहे।





📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments