Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

खबरों में बीकानेर 🎤🌐 राजस्थान में मप्र जैसा घटनाक्रम संभव नहीं - गहलोत

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰



सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

राजस्थान में मप्र जैसा घटनाक्रम संभव नहीं : गहलोत

जयपुर (ब्यूरो)। राजस्थान के मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत ने राज्यों में कांग्रेस की
सरकारों को अस्थिर करने के भाजपा द्वारा
'हॉर्स ट्रेडिंग का सहारा लेने को उसकी
घृणित राजनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने मप्र
के राजनीतिक घटनाक्रम पर बुधवार रात्रि एक
बयान में कहा कि भाजपा के पास अकूत धन
है। जिसके सहारे वह कुत्सित राजनीति कर
रही है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिन्धिया पर
अवसरवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा
कि उनके जैसे व्यक्ति  को कांग्रेस से पहले ही
चला जाना चाहिए था। मु यमंत्री अशोक
गहलोत ने कहा कि बड़ी बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग
हो रही है। ये लोग देश को कहां ले जाएंगे, पता
नहीं। जिस तरह लोकतंत्र की हत्या कर रहे है।
वह पूरा मुल्क देख रहा है। वहीं इनको सबक
सिखाएगा। गहलोत ने कहा कि एमएलए
जयपुर आ रहे हैं योंकि आप देख रहे हैं किस
प्रकार से गुंडागर्दी हो रही है। इस तरह का नंगा
नाच हो रहा है। सब मिलकर सबक सिखाएंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछे जाने पर
उन्होंने कहा, यह अवसरवादी लोग हैं। जितना
जल्दी चले जाएं अच्छा है। इन्हें कांग्रेस ने
बहुत कुछ दिया। 17 से 18 साल पदों पर
रखा। जिसके बाद भी इन्होंने मौकापरस्ती
दिखाई। जनता इनको माफ नहीं करेगी।
भाजपा को जो मौके मिल रहे हैं वो धनबल के
आधार पर मिल रहे हैं। धन की कमी नहीं है।
सीबीआई, ईडी के जरिए लोगों पर प्रेशर
बनाया जा रहा है।




साभार दैनिक युगपक्ष 









📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments