Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 उच्च शिक्षा मंत्री भाटी शामिल हुए होली स्नेह मिलन में और की जनसुनवाई

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰



सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी शामिल हुए होली स्नेह मिलन में और की जनसुनवाई 

बीकानेर, 11 मार्च। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा बुधवार को अपने कार्यालय में होली स्नेह मिलन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों के साथ-साथ बीकानेर एवं श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।  इस दौरान भाटी ने प्रत्येक आगंतुक से होली की रामा-श्यामा की ।
रामा-श्यामा के दौरान जनसुनवाई तथा अभाव अभियोग निराकरण बाबत निर्देश दिए।  कोलायत विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गिराजसर वितरिका के किसानो ने सिंचित जल न मिलने से अवगत करवाते हुये 22.830 कि.मी. के दायी तरफ नाल लगवाये जाने की मांग रखी, स्वतंत्रता सेनानी श्री दाऊलाल व्यास तथा स्व. मालचन्द सोनी के पुत्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी कोटे के अन्तर्गत कृषि भूमि आवंटन की मांग की गई, लालचन्द मारू ने पदोन्नति लाभ दिलवाये जाने हेतु परिवेदना प्रस्तुत की। श्रीमती विमला देवी द्वारा पूर्व सैनिक पति के नाम आवंटित कृषि भूमि की खातेदारी दिलवाये जाने की मांग की, कोलायत के ग्राम दियातरा निवासी चेतनराम कडे़ला पूर्व उपसरपंच द्वारा दियातरा से गुड़ा रोड़ स्थित ढाणीयों हेतु पेयजल लाईन बिछाने व कनेक्शन की मांग की।
इसी प्रकार से कोलायत के ग्राम आर.डी.820 में लम्बे समय से निवास कर रहें ग्रामवासियों ने आबादी भूमि घोषित करवाने, ग्राम नरसिंहपुरा पदमपुर जिला गंगानगर निवासी विक्की धानुका ने एच.टी. कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से घटाकर 6 घंटे करने का निर्णय निरस्त करवाने, ग्राम शिवनगर तहसील पूगल के निवासियों ने पाकविस्थापितो को भूमि आवंटित करवाने, ग्राम दाऊदसर तहसील बीकानेर निवासी मुस्ताक खां ने कृषि भूमि बहाल करवाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अनेक परिवादियों ने रसद विभाग, पंचायत राज, तहसील व उपखण्ड कार्यालय, पेयजल आदि से संबंंिधत लम्बित कार्यो के सम्बंध में अवगत करवाया जिस पर भाटी ने सम्बंधित अधिकारियांे को तत्काल दूरभाष पर त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments