कैमल बैंक पर पहले दिन 1.65 लाख का करेन्सी एसचेंज

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐

✍️

कैमल बैंक पर पहले दिन 1.65
लाख का करेन्सी एसचेंज

बीकानेर (कासं)। अन्तर्राष्ट्रीय
ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक,
अस्पताल मार्ग शाखा द्वारा विदेशी
पर्यटकों को विदेशी विनिमय की सुविधा
उपलध करवाने के उद्देश्य से कैमल बैंक
चल विनिमय काउंटर का उद्घाटन करणी
स्टेडियम में जिला कलटर कुमार पाल
गौतम ने किया। जिला पुलिस अधीक्षक
प्रदीप मोहन शर्मा, मेजर जनरल जे एस
नन्दा, बैंक के उपमहाप्रबन्धक विपिन
गुप्ता एवं अरूण यादव तथा सहायक
महाप्रबन्धक हरीश राजपाल उपस्थित रहे।

कैमल बैंक पर पहले दिन 1.65
लाख का करेन्सी एसचेंज

अस्पताल मार्ग शाखा के मुख्य प्रबन्धक
पुरूषोतम पलोड़ ने बताया कि बैंक द्वारा
सन् 1994 से लगातार विदेशी विनिमय
हेतु कैमल बैंक काउंटन लगाया जाता रहा
है। पहले दिन विदेशी पर्यटकों ने एक
लाख पैसठ हजार रूपये की विदेशी मुद्रा
विनिमय की। आयोजन से जुड़े एस डी
नागल ने बताया कि सुविधा उत्सव के
दूसरे दिन भी उपलध रहेगी। संचालन
अनिल चौधरी एवं इन्द्रजीत धवल ने
किया।






सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️








📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Comments