खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
लेखाकर्मियों का स्नेह मिलन 12 जनवरी को
बीकानेर, 10 जनवरी । राजस्थान एकाउण्टेन्टस एशोशिएसन जिला शाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के अनुसार राजस्थान एकाउण्टेन्टस एशोशिएसन जिला शाखा बीकानेर के द्वारा हर वर्ष की भांति नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह 12 जनवरी वार रविवार को स्थानीय रिद्धी सिद्धी पैलेस रानी बाजार ओद्योगिक क्षैत्र में समय सुबह 10ः30 बजे से आयोजित होगा। स्नेह मिलन सहारोह में लेखा कर्मी खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेताओं को पुरस्कार देने सहित वर्ष 2019-20 में सेवानिवृत हुए लेखासेवा के अधिकारियों व अधीनस्थ लेखासेवा के कार्मिकों का सेवानिवृति उपरान्त सम्मान किया जावेगा एवं साथ ही उक्त अवसर पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया है जिसमें लेखासेवा के अधिकारियों व कार्मिको को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया गया है।
स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक माली, उपाध्यक्ष मोतीराम कस्वां, ललित चैधरी, राजेश आसोपा, राम निवास मूंड, ओंकार सिंह शेखावत, मनीष मेघवाल, कमल सोलंकी, दयानिधि तिवाड़ी, अब्दूल शकुर सिसोदिया, भवानी शंकर किराडू, सुमेर सिंह भाटी सहित काफी संख्या में लेखाकर्मी मौजूद रहे।
राम निवास मूंड के अनुसार लेखानियम क्विज प्रतियोगिता के विजेता भंवर प्रजापत, अशोक माली व आकांक्षा शर्मा रहे।
✍️
लेखाकर्मियों का स्नेह मिलन 12 जनवरी को
बीकानेर, 10 जनवरी । राजस्थान एकाउण्टेन्टस एशोशिएसन जिला शाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के अनुसार राजस्थान एकाउण्टेन्टस एशोशिएसन जिला शाखा बीकानेर के द्वारा हर वर्ष की भांति नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह 12 जनवरी वार रविवार को स्थानीय रिद्धी सिद्धी पैलेस रानी बाजार ओद्योगिक क्षैत्र में समय सुबह 10ः30 बजे से आयोजित होगा। स्नेह मिलन सहारोह में लेखा कर्मी खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेताओं को पुरस्कार देने सहित वर्ष 2019-20 में सेवानिवृत हुए लेखासेवा के अधिकारियों व अधीनस्थ लेखासेवा के कार्मिकों का सेवानिवृति उपरान्त सम्मान किया जावेगा एवं साथ ही उक्त अवसर पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया है जिसमें लेखासेवा के अधिकारियों व कार्मिको को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया गया है।
स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक माली, उपाध्यक्ष मोतीराम कस्वां, ललित चैधरी, राजेश आसोपा, राम निवास मूंड, ओंकार सिंह शेखावत, मनीष मेघवाल, कमल सोलंकी, दयानिधि तिवाड़ी, अब्दूल शकुर सिसोदिया, भवानी शंकर किराडू, सुमेर सिंह भाटी सहित काफी संख्या में लेखाकर्मी मौजूद रहे।
राम निवास मूंड के अनुसार लेखानियम क्विज प्रतियोगिता के विजेता भंवर प्रजापत, अशोक माली व आकांक्षा शर्मा रहे।
Comments
Post a Comment
write views