Type Here to Get Search Results !

तय करें ईमानदार चौकीदार या दागदार नामदार?

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇 विज्ञापन के लिए संपर्क करें 📞 आपके विज्ञापन को हम कम से कम 5 न्यूज मैटर के साथ पोस्ट करते हैं। 👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆
तय करें ईमानदार चौकीदार
या दागदार नामदार?
👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

तय करें ईमानदार चौकीदार
या दागदार नामदार?

नई दिल्ली । पीएम मोदी ने गुरुवार को यूपी के
मेरठ और उत्तराखंड के रुद्रपुर में रैलियों के जरिए अपने चुनावी
अभियान का शंखनाद किया और इसी के साथ 2019 के
सियासी महासंग्राम का भी आगाज हो गया। पीएम मोदी ने एक
तरफ जहां मेरठ रैली में यूपी में महागठबंधन की तुलना शराब से
की और कांग्रेस के न्यूनतम आय के वादे पर तंज कसा तो दूसरी
तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी उन पर पलटवार किया।
कांग्रेस ने जहां पीएम मोदी से गरीबों का मजाक उड़ाने के लिए
माफी की मांग की, वहीं अखिलेश यादव ने यह कहकर मोदी पर
हमला बोला कि नफरत को बढ़ावा देने वालों को सराब और
शराब का अंतर तक नहीं पता। पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी में
चुनाव अभियान का आगाज करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला
बोला। गरीबों के लिए न्याय (न्यूनतम आय योजना) के कांग्रेस
के वादे पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि जो गरीबों का खाता
तक नहीं खुलवा सकें, वे पैसे या देंगे। बाद में रुद्रपुर की रैली
में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सेना और जवानों के पराक्रम के
अपमान का आरोप लगाया। बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र
करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने
कहा, जब हम आतंकवादियों के घर में घुसते हैं और उन्हें मारते
हैं तो या हमारे जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाना सही है?
या हमारे आर्मी चीफ को गाली देना सही है? या जनता उन
लोगों को माफ कर देगी जिन्होंने सिर्फ इस लिए देशविरोधी बयान
दिए कि वे पाकिस्तान में हीरो बन जाएं। पीएम की मेरठ रैली के
ठीक बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर गरीबों का
मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। वहीं, विपक्षी गठबंधन की शराब
से तुलना किए जाने पर भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने पीएम
पर हल्ला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी
पर हमला करते हुए कहा कि गाली-गलौज, ढोंग, स्वांग, ड्रामा
उनकी आदत बन गई है, लेकिन उन्हें गरीबों के लिए न्याय योजना
का मजाक उड़ाने से बाज आना चाहिए। पीएम मोदी को अहंकार
के नशे के चूर बताते हुए सुरजेवाला ने कहा, आप प्रपंच मंत्री
ज्यादा, प्रधानमंत्री कम हैं। फ्लॉप फिल्म के ऐक्टर ज्यादा हैं,
प्रधानमंत्री कम हैं। अहंकार के नशे में चूर हो गए हैं। हमें पता है
कि आपको राहुल गांधी और कांग्रेस के सपने आते हैं। पसीना
पोछते-पोछते, घबराते-घबराते, क्रोधित होते-होते आपने 5 वर्ष
गुजार दिए। किया कुछ नहीं, सिर्फ बोला।

-✍️ ( साभार वार्ता)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies