Type Here to Get Search Results !

अपना घर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
अपना घर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

अपना घर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

बीकानेर,12 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के सचिव पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा मंगलवार को वृद्धावन एनक्लेव अपना घर में वृद्ध आश्रितों हेतु एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। 
शिविर में अग्रवाल द्वारा वृद्ध आश्रितों से व्यक्तिगत मिलकर आश्रय गृह में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पायी गयी। वृद्धजनों की देखरेख के लिये सभी प्रकार की सुविधाएं पर्याप्त थी तथा वृद्धा आश्रम में वृद्धों की सेवा हेतु एक जीएनएम 24 घंटे उपलब्ध रहता है। वृद्धाआश्रम में लगभग 180 वृद्ध आश्रित है। इस दौरान उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का अभिन्न अंग है। अतः हमारा नैतिक एंव सामाजिक दायित्व है कि हम वरिष्ठ नागरिकों को उनकी वृद्धावस्था में सुखमय जीवन व्यापन के लिए संरक्षण, देखभाल तथा स्नेह दे। शिविर का संचालन अहमद अली (स्टेनों) द्वारा किया गया। इसमें वृद्धाश्रम के मैनेजर ज्ञान सिंह तथा पीएलवी अनिल तिवारी, अपना घर वृद्धाआश्रम का स्टाफ इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies