Type Here to Get Search Results !

सिंधी प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में सिंधी स्टार्स विजेता, सिंधी रॉयल्स उप विजेता

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
सिंधी प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में सिंधी स्टार्स विजेता, सिंधी रॉयल्स उप विजेता
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

सिंधी प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में सिंधी स्टार्स विजेता, सिंधी रॉयल्स उप विजेता

बीकानेर । सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के तत्वावधान में एसपी मेडिकल कॉलेज मैदान पर आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज सुबह 9:00 बजे मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर सिंधी स्टार्स व सिंधी रॉयल्स के बीच मैच की शुरुआत पंचायत के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष श्री खेमचंद जी मूलचंदानी द्वारा टॉस करवा कर की गई। सिंधी स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग का निर्णय लिया । वह 20 ओवर में 151 रन बनाकर सिंधी रॉयल्स को 152 का लक्ष्य दिया
सिंधी रॉयल्स ने अपनी पारी खेलते हुए 20 ओवर में 133 रन बनाए। मैच जीतने के उपरांत सिंधी स्टार्स के कप्तान जीतू रिजवानी ने मैच की जीत का श्रेय अपने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को दिया। सिंधी स्टार्स ने यह मैच 18 रन से जीता।  लीग आयोजन के अंतिम दिन के इस अवसर पर उमड़े समाज के अपार जन समूह ने एक ओर जहां सामाजिक एकता को साकार किया वही मातृशक्ति व मैच के साक्षी बने समाज के युवाओं का जोश,घोष, हर बाल, हर शॉट,और अच्छी फील्डिंग पर तालियों की गड़गड़ाहट उपस्थित जन समूह को रोमांचित व आल्हादित कर रही थी। मैच देखने के लिए मातृशक्ति भी काफी संख्या में मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में उपस्थिति थी, मातृशक्ति ने सिंधी सेंट्रल पंचायत के इस प्रयास की काफी सराहना की।  इसके साथ ही इस श्रृंखला का समापन समारोह मेडिकल ग्राउंड पर पंचायत अध्यक्ष कमलेश सत्यानी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठजन लोकूमल ग्वालानी, पवन देवानी, शीतल जी, टिल्लूमलजी, हीरालाल खथुरिया, हासानंद मंगवानी, श्याम आहूजा के सान्निध्य में आयोजित हुआ। सत्यानी ने अपने संबोधन में युवाओं को शैक्षणिक खेलकूद गतिविधियों के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों में बड़ी संख्या में भाग लेने का आव्हान किया। अध्यक्ष एवं वरिष्ठजन सहित समाज के गणमान्यजनों मानसिंह मामनानी, हेमंत गोरवानी, सुंदर मामनानी, संतीश रिझवानी,धर्मेंद्र बेलानी,मोहन तुलसियानी ,मोहन थानवी, हरीश रूपानी, विजय ऐलानी ने खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया ।विजेता सिंधी स्टार्स व उप विजेता सिंधी रॉयल्स को ट्रॉफी प्रदान की गई।
मैन ऑफ द सीरीज जीतू खुराना
मैन ऑफ द मैच फाइनल का पुरस्कार योगेश राजवानी
बेस्ट बॉलर टूर्नामेंट महेश लालवानी
 बेस्ट बैट्समैन टूर्नामेंट विनीत खत्री
  मैन ऑफ थे मैच (leauge मैच)
जीतू खुराना, जीतू रिजवानी नवीन शब्दानी,मयंक चांदनी व महेश लालवानी
 बेस्ट प्रचार प्रसार के लिए सुजागु सिंधी के प्रतिनिधि केशव खत्री
व बेस्ट एम्पायर दिग्विजय सिंह को पुरस्कृत - सम्मानित किया गया ।
 इस अभूतपूर्व आयोजन को सेंट्रल सिंधी पँचायत के तत्वावधान में श्री अश्वनी खत्री,केशव खत्री,काँतेश सत्यानी,किशोर ख़ूबलानी, इत्यादि उर्जावान युवाओं व भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के सक्रिय सहयोग से किया जाने पर इनका अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम में दीपक आहूजा, वीनू पुरोहित, अशोक गोरवानी, सोनूराज आसुदानी, मनोज टिकयानी,खेमचन्द जी, किशोर मोटीयानी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व सेंट्रल पँचायत के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। विजय एलानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
-✍️ मोहन थानवी
मीडिया प्रभारी
सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर

















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies