Type Here to Get Search Results !

लार्ड बेडेन पॉवेल की जयंती पर निकाली गई "ड्रग्स फ्री इंडिया रैली", शहीदों को श्रद्धांजलि दी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
लार्ड बेडेन पॉवेल की जयंती पर निकाली गई "ड्रग्स फ्री इंडिया रैली", शहीदों को श्रद्धांजलि दी
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पॉवेल की जयंती पर निकाली गई "ड्रग्स फ्री इंडिया रैली"

दी शहीदों को श्रद्धांजलि 

बीकानेर। स्काउटिंग के जन्मदाता
लार्ड बेडेन पॉवेल की 162वीं जयंती के
अवसर पर शुक्रवार को राजस्थान राज्य
भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ,
गंगाशहर द्वारा ड्रग्स फ्री इंडिया रैली
निकाली गई। रैली में 16 स्कूलों के
लगभग 500 विद्यार्थियों ने सहभागिता
की। रैली को रिटायर्ड आई पी एस मदन
गोपाल मेघवाल, दिलीप कुमार माथुर,
श्रीमती संतोष निर्वाण, सी ओ (स्काउट)
जसवंत सिंह राजपुरोहित, सी ओ
(गाईड) ज्योति रानी महात्मा, स्थानीय
संघ की एडीसी (गाइड) श्रीमती आशा
शर्मा, प्रधान भवानीशंकर जोशी, सचिव
प्रभुदयाल गहलोत व उप प्रधान गिरिराज
खैरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना
किया। आशीर्वाद भवन, गंगाशहर के
आगे से शुरू हुई यह रैली उपनगरीय क्षेत्र
गंगाशहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए
स्थानीय संघ कार्यालय परिसर में संपन्न
हुई। यहां हाल ही में पुलवामा में शहीद हुए
शहीदों की शहादत को स्मृत किया गया।
केरल में छह महीने पहले आई
प्राकृतिक आपदा से पीडि़तों की सहायता
के लिए स्थानीय संघ गंगाशहर द्वारा
स्थापित किए गए सेवा कलश में सहयोग
करने वाले विद्यालयों के प्रतिनिधियों को
प्रमाण पत्र देकर स मानित किया गया।
दिव्यांग सेवा संस्थान के
तत्वावधान में विश्व स्काउट दिवस
मनाया गया। संस्था प्रधान जेठाराम ने
मूक बधिर बच्चों को संकेतों से
स्काउटिंग के बारे में विस्तार से बताया
तथा कहा कि स्काउट बालक-
बालिकाओं के व्य ितत्व का विकास,
उन्हें उ-
ारदायी नागरिक बनाने का कार्य
करता है। पूरे विश्व में स्काउटिंग को
अच्छा नागरिक बनने का आधार माना
जाता है। 1913 में भारत में पं. श्रीराम
वाजपेयी ने शाहजपुर में भारतीय बच्चों
के लिए स्काउटों के स्वतंत्र दल खोल
1916 में बालिकाओं के लिए पूना में
पहली बार गल्र्स स्काउटिंग दल की
स्थापना हुई थी। विशेष अध्यापक
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस तरह चार
वेद, चार प्रमुख धर्म है उसी तरह
स्काउटिंग के चार वरदान है जो कि
समझदारी, ईमानदारी, जिम्मेदारी और
बहादुरी की प्रेरणा देते है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies