Type Here to Get Search Results !

धूप से बनेगी बिजली, एसपीएमसी को होगी 70 लाख की सालाना बचत

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
धूप से बनेगी बिजली, एसपीएमसी को होगी 70 लाख की सालाना बचत
👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

धूप से बनेगी बिजली, एसपीएमसी को होगी 70 लाख की सालाना बचत

जल संसाधन नदी विकास गंगा सरक्षंण एव संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री कार्यालय
प्रेस-नोट
बीकानेर के एस.पी. मेडिकल कॉलेज व पी.बी.एम हॉस्‍पीटल में लगेगा रूफ ऑफ सौलर प्‍लांट
बीकानेर के विकास में एक नया पहलू जोडते हुए बीकानेर सांसद व केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास गंगा सरक्षंण एव संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अनुशंसा पर एस.पी. मेडिकल कॉलेज में रूफ टॉफ सौलर प्‍लांट लगाने हेतु सी.एस.आर से रु. 3,67,07,500/- राशि की स्वीकृति जारी की है। बीकानेर सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया की जनरल इंश्‍योरेंस कोरपोरेशन द्वारा कोरर्पोरेट सोश्‍ल रिस्‍पोस्‍बीलीटी फंड से एस.पी. मेडिकल कॉलेज में 500 किलोवाट क्षमता के लगभग 5000 वर्ग फुट क्षेत्रफल पर सौलर पावर प्‍लांट लगाया जाएगा। 
बीकानेर सांसद व केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास गंगा सरक्षंण एव संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर के लिए एक बडी उपलब्धि बताते हुए कहा की पी.बी.एम हॉस्‍पीटल व एस.पी. मेडिकल कॉलेज बीकानेर जिले ही नहीं सम्‍पूर्ण बीकानेर सभांग त‍था आस-पास के राज्‍य पंजाब व हरियाणा के लोगो को बेहतर चिकित्‍सा सेवा देने वाला संस्‍थान है। इस हॉस्‍पीटल व संबंधित मेडिकल कॉलेज का बिजली का मासिक बिल लाखो रूपये की राशि में आता है, परन्‍तु रूफ टॉफ सौलर सिस्‍टम लगने से एस.पी. मेडिकल कॉलेज के बिजली के बिलो में भारी कटौती आएगी, एक अनुमान के अनुसार सौलर प्‍लांट लगने के पहले साल में लगभग 70 लाख रूपये की बचत होगी तथा अगले 25 वर्षो में लगभग 25 करोड़ रूपये से अधिक के खर्चो की कमी आएगी, परिणामस्वरूप यह प्रोजेक्‍ट क्षेत्र वासियों को बेहतर  चिकित्सा सुविधाए प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies