Type Here to Get Search Results !

ऋण माफी गुरुवार से 16 फरवरी तक :: 34 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में लगेंगे शिविर

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
34 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर 14 से 16 फरवरी तक
👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

34 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर 14 से 16 फरवरी तक
बीकानेर, 13 फरवरी। राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के तहत गुरूवार से 16 फरवरी तक जिले की 34 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
दी सेंट्रल कॉऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक राजेश टाक ने बताया कि 14 फरवरी को पलाना, जामसर व चक 424, धीरेरां, नाथूसर, आनन्दगढ़, कोलायत, गजसुखदेसर, थारूसर, 4 की आबादी, मोमासर एवं सियासर पंचकोषा में शिविर लगेंगे। थारूसर व 4 की आबादी में समिति मुख्यालय पर, मोमासर में ग्राम पंचायत में व शेष में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में शिविर आयोजित होंगे। 15 फरवरी को सींथल, नौरंगदेसर, कपूरीसर, भादला, 5 केवाईडी, झझू, झाड़ेली, खारवाली, गोडू, बापेऊ व डबेर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में कैम्प लगेंगे। नौरंगदेसर व खारवाली में कैम्प समिति मुख्यालय पर जबकि शेष कैम्प भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर लगेंगे। 
उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को गाढवाला, रूणिया बड़ाबास, राजासर भाटियान, भामटसर, जीरो आरडी, दियातरा, जसरासर, लूणखां, माणकासर, पूनरासर व दन्तौर ग्राम सेवा सहकारी समिति के शिविर लगेंगे। रूणिया बड़ाबास व लूणखां के शिविर समिति मुख्यालय व जसरासर का ग्राम पंचायत में तथा शेष कैम्प भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे। इन शिविरों  में ऋण माफी प्रमाण-पत्रों के वितरण के साथ-साथ जिन किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं हुआ, उनको प्रपत्र-1 का वितरण भी किया जाएगा तथा जिन शिविरों में बायोमैट्रिक सत्यापन की सुविधा होगी, उनमें हाथों-हाथ बायोमैट्रिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापन निःशुल्क किया जाएगा।


------
मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस तीन दिन के लिए निलम्बित
 बीकानेर, 13 फरवरी। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने नोखा के रोड़ा रोड़ स्थित फर्म मै. ब्रहम्माणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस तीन दिन के लिए निलम्बित किया है। 
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चंन्द्र मुटनेजा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने और लाइसेंसी का जवाब संतोषजनक नहीं होने के चलते 18 से 20 फरवरी तक लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही की गई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies