Type Here to Get Search Results !

अमृता हाट मेले में 12 लाख से अधिक की हुई बिक्री, शनिवार को होगा मेले का समापन

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
अमृता हाट मेले में 12 लाख से अधिक की हुई बिक्री
 शनिवार को होगा मेले का समापन
👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
अमृता हाट मेले में 12 लाख से अधिक की हुई बिक्री
 शनिवार को होगा मेले का समापन
बीकानेर, 8 फरवरी। जयनारायण व्यास काॅलोनी में आयोजित किए जा रहे संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का शनिवार को समापन होगा। महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मेले में अब तक 12 लाख रूपए से अधिक की बिक्री की जा चुकी है। मेले के माध्यम महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तीकरण के साथ-साथ महिला अधिकारों की जागरूकता सहित अन्य सम्बंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है।  
मेले में शुक्रवार को छठे दिन बैंक की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। एस.बी.आई बैंक के लीड बैंक आॅफिसर नंदकिशोर गौड़ तथा चंद्रकांत शर्मा एवं अन्य बैंक अधिकारियों द्वारा एस.बी.आई बैंक की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई व महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए गए। लीड बैंक आॅफिसर द्वारा एटीएम व्यवस्था व एटीएम प्रयोग में लाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता ने सभी का आभार जताया।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शक्ति सिंह कच्छावा द्वारा स्वावलंबन की ओर बढने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात बिंदी लगाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं को योगाभ्यास भी करवाया गया। महेंदी प्रतियोगिता कारी विजेताओं को शनिवार को समापन समारोह पर परस्कृत किया जावेगा। चैधरी ने बताया कि राज्य के 33 जिलों की लगभग 100 महिला स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल ( महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, यूनानी, हौम्योपैथी, कृषि विभाग, जिला उद्योग, महिला अधिकारिता ) लगाई गई है। आयुर्वेद , यूनानी हौम्योपैथी विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य जागरूकता स्टाॅल लगाई गई है। मेले में उत्पाद गवर, ईसर, हैंडी क्राफ्ट का सामान, बड़ी पापड़, आचार, दरी, साड़ियां, कशीदाकारी का सामान, मणिहारी का सामान, कैर, संागरी, बैग, टैरीकोटा सामान, सर्फ, साबुन, गर्म कपड़े, फैन्सी ज्वेलरी, चप्पल, जूतियां, सोफा कवर, कुशन कवर आदि सामान की उचित दरों पर बिक्री की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies