Type Here to Get Search Results !

धर्मेंद्र की पाकशाला में बनी "कुटुम्ब" फीणी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 .
✍️बीकानेर: 21 दिसम्बर 2018। फैमिली समोसा बना चुके लिमका बुक धारक धर्मेंद्र अग्रवाल ने 2.5 किग्रा घी और इतने ही मैदे से 100 से अधिक लोगों के एक साथ खा सकने वाली "कुटुम्ब" फीणी बना कर लोगों को अचम्भित कर दिया। 
लिमका बुक रिकार्ड धारक धर्मेन्द्र अग्रवाल उम्र 42 वर्ष गत कई वर्षो से अलग-अलग आईटम बनाकर बीकानेर का नाम रोशन कर रहे है। इसी क्रम में आज उन्होंने दूध-फिणी बनाई जिसे सबसे बड़ी होने के दावे के साथ पेश किया गया है। ...
🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐





 ✍️ इस फिणी में 2.5 किग्रा मैदा, 2.5 किग्रा घी का उपयोग लिया गया है। इसको बनाने में लगभग 7-8 घंटे का समय लगा है। इसमें श्री धर्मेन्द्र के अलावा दो अन्य सहायक कर्मचारियों का सहयोग लिया गया है। धर्मेन्द्र अग्रवाल ने फिणी में उच्च 


 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐




🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐* 



✍️

क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया है। इनका उद्देश्य है कि प्रतिवर्ष एक नया आईटम बनाकर बीकानेर शहर का नाम रोशन करूं। इससे पहले भी 15 किलो का फैमिली समोसा, 121 प्रकार के गोलगप्पे, 56 किलो कि आलू टिक्की, 


 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️




🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐




 ✍️121 तरह के दही बड़े, 56 तरह के कांजी बड़े एंव 22 किलो की कचौरी भी बनाकर बीकानेर का नाम रोशन कर चुके है। इनकी हार्दिक इच्छा है कि आने वाले 



 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐



🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐*




 ✍️

समय में ऐसा कुछ कार्य किया जाये कि इनका एंव इनके शहर का नाम गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो।
(  फोटो क्लिक :- दिनेश गुप्ता )

 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️
............. ✍️ .............

 *🌐🎤khabron me bikaner🎤🌐*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies