Type Here to Get Search Results !

अरे रे तीस साल में इतना बदल गया रे... अकेले बिछड़े परिवारवाले होकर मिले

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 .
28 वर्षो के बिछड़े दोस्तों का मिलन समारोह
हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन विद्यालय के 1989-90 के दसवीं बैच का भव्य समारोह
देश - विदेश से आये 107 दोस्त, शिक्षकों का किया सम्मान

बीकानेर , हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन विद्यालय के 1989-90 के दसवीं बैच का दो दिवसीय भव्य समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रांगण मे हुआ।
मिलन कार्यक्रम के संयोजक मनमोहन सिंह व अमित मित्तल ने बताया कि 28 वर्षो से हम सभी दोस्त मिल रहे है जो इस एचएसआरविएन मे अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके है।  आज हम साथियों मे से कुछ ही साथि बीकानेर मे रह रहे है तो ज्चादातर साथि अपने व्यवसाय और उच्च पदों पर कार्य करने के कारण देश विदेश मे रह रहे है।

120 पूर्व छात्र मित्रों के बैच मे शनिवार रात्रि तक 107 दोस्तों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवा ली थी और जब सायंकालीन अधिकतर साथि बीकानेर पहुंच चुके तो पूरी रात ही अपनी पुरानी यादों , हालचाल जानने, बचपन की खटी मिट्ठी बातों के बीच गुम होकर जगे रहे। पूराने दोस्तों से मिलने का आलम यह रहा कि दोपहर 1 बजे तक अपने गुरूजनों के लिये सुनिश्चित सम्मान कार्यक्रम तक बगैर सोये ही बातो ही बातों मे कार्यक्रम पूरा कर लिया।
सह  संयोजक शरद कालरा ने बताया कि इस हेतु पूर्व छात्र-छात्राओं ने मिलकर विशेष सुस्सजित किया है। दो दिवसीय इस बैच मीट मे आज शाला के पूर्व प्राचार्य नारायणमल चैधरी तथा सुरजाराम सभी शिक्षकों का सम्मान शाॅल, साफा, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। तथा 12 छात्राऐं जो पिछले वर्षो मे बोर्ड परीक्षाओं मे मेरिट रही उनको सम्मानित किया।

सह संयोजक कोमल राठौड़ ने बताया कि इस मिलन समारोह को यादगार बनाने के लिये विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। छात्रा नीतू गहलोत ने अपने नृत्य से तथा प्रिया बोथरा, नीतू बेनीवाल ने गीत पेश कीए।  रंगारंग कार्यक्रम मे भी पूर्व छात्रों ने अपने विशेष हास्य किस्से सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाये रखा।
सुरेश दफ्तरी ने बताया कि कल दिन का शुभारंभ पौधरोपण, साफ-सफाई के कार्यक्रम के बाद पिकनिक, खेलकूद प्रतियोगिताऐं, कैम्प फायर का आयोजन होगा। सभी छात्र छात्राऐं आपस मे जुड़े रहे इसके लिये फोन निर्देशिका तथा वाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया जायेगा जिससे कि आपस मे जुड़े रहे तथा बीकानेर के विकास मे अपना योगदान सुगम हो सके।

कार्यक्रम आयोजन मे मानषी, लतिल आसेरी, विनिता, अखिल, राजेश, खड़ग सिंह सहित अन्य छात्र विशेष सहयोग दे रहे है।  

 ✍️


 ...





🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 ✍️



 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐




🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐*




 ✍️



 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️





🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 ✍️




 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐




🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐*




 ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️




............. ✍️ ............. 




*🌐🎤khabron me bikaner🎤🌐*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies