Type Here to Get Search Results !

एक मोहल्ले के एक खानदान के ढाई सौ घर नए साल के पहले हफ्ते में बना लेंगे एक और रिकॉर्ड

एक पिता के वंशजों के ढाई सौ घरों के कुटुम्ब का एक मोहल्ला सन् 2019 के पहले सप्ताह में एक और रिकॉर्ड बनाएगा
🎈👇🎈👇🎈👇

🤙कोचर मण्डल का हीरक जयंती समारोह 4 जनवरी से

🤙मण्डल के सोशल मीडिया एप पर अपलोड है संपूर्ण जानकारी
🎈🌹🎈🌹🎈🌹🎈🌹🎈🌹🎈


एक मोहल्ले के एक खानदान के ढाई सौ घर नए साल के पहले हफ्ते में बना लेंगे एक और रिकॉर्ड
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 .




✍️ ...





👇👇👇👇👇👇👇
बीकानेर। एक पिता के वंशजों के ढाई सौ घरों के कुटुम्ब का एक मोहल्ला सन् 2019 के पहले सप्ताह में एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। ये रिकॉर्ड होगा बीकानेर में 75 वर्ष पूर्व गठित सामाजिक संस्था के निर्बाध रूप से प्रतिवर्ष आयोजित समारोह की हीरक जयंती के रूप में। इसकी शुरुआत  156 देशों में "भारत का रहने वाला हूं..." गीत से शुरु कर अपनी सांगीतिक प्रस्तुतियां देकर रिकॉर्ड बनाने वाले अमीर बिहानी करेंगे। ऐसा दावा कोचरों का चौक में प्रेसवार्ता आजोजित कर किया कोचर मंडल ने।  कोचर पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल कोचर ने पत्रकारों पत्रकारों ने पत्रकारों कोचर ने पत्रकारों पत्रकारों को  बताया कि कोचरों का मोहल्ला में करीब 250 घर हैं और सभी चार सौ वर्ष पूर्व फलौदी से बीकानेर आए एक वंशज ऊरजो जी की संतानें हैं। इसी मोहल्ले में आचार्य 




🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐




 ✍️




👇👇👇👇👇👇👇

श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. के आशीर्वाद से सम्वत् 2000 (सन् 1943) में स्थापित कोचर मण्डल अपनी 75 साल की यात्रा पूरी कर 4 से 6 जनवरी 2019 तक हीरक जयंती समारोह मनाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मंत्री डॉ बी डी कल्ला, भंवरसिंह भाटी सहित समाज विभिन्न शहरों में उच्च पदस्थ अधिकारियों के आतिथ्य में हीरक  जयंती का आयोजन 4 से 6 जनवरी 



......





*🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐 .





 ✍️
तक किया जाएगा। इस दौरान अनेक धार्मिक व सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। मंडल के संस्थापन काल के संस्मरणों को साझा करते हुए कुनबे के वरिष्ठजन जिनदास कोचर ने कहा कि यह एक ऐसी सामाजिक संस्था है जिसमें सभी सदस्य ही सर्वेसर्वा हैं और किसी के पास कोई पदाधिकार नहीं है। जितेंद्र कोचर, सुरेंद्र कोचर ने तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह के आयोजनों के बारे में बताया जिनकी शुरुआत अमीर बिहानी 




 .....








👇👇👇👇👇👇👇

करेंगे। श्रेयांश जैन के मार्गदर्शन में कोचर कुटुम्ब के छोटे बड़े 150 कलाकार तथा ख्यातनाम रूपेश जैन संदेशपरक सांगीतिक - सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे । विराट कवि सम्मेलन होगा जिसमें राहत इदोरी, प्रताप फौजदार, दिनेश रघुवंशी, मुन्ना बैट्री, योगेंद्र शर्मा, सत्यनारायण सत्तन,



🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐*






 ✍️





👇👇👇👇👇👇👇

 सुदीप भोला, गोविंद मोहिनी आमंत्रित किए गए हैं । शोभायात्रा 6 जनवरी को निकाली जाएगी जिसमें महिलाओं और पुरुषों को अपनी अपनी  तय ड्रेस कोड में शामिल देखना रोमांचक होगा। शाम को अनुराग कला केंद्र के कलाकार नाटक चार कोट का मंचन करेंगे। भक्ति संध्या होगी व मोरचंग आदि लोकवाद्यों की जुगलबंदी का अनूठा 



......






 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️








🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐





 ✍️



👇
👇👇👇👇👇👇

आयोजन लोककलाकार पेश करेंगे । प्रेमचंद कोचर ने बताया कि मण्डल की ओर से बीते सप्ताह से ही सेवा और सृजन के आयोजनों का सिलसिला शुरू हो चुका है।  इसकी शुरुआत कोचरों के चौक में मण्डल ने अपनी 'सोशल मीडिया एप की लॉचिंग से की।     



 .....





 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐 .





✍️





👇👇👇👇👇👇👇

एप के माध्यम से देश- विदेश के कोचर समाज के लोग अपने आराध्य देव से लेकर सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक आयोजनों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।  एप में कोचर समाज के कुलगुरु से लेकर अब तक के इतिहास की जानकारी अपलोड की गई है।  साथ ही इस एप में समाज के प्रत्येक गौत्र की जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण विवरण और आयोजन संबंधी जानकारी भी शामिल है ।

-✍️ मोहन थानवी


.....







🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐* 





✍️




👇👇👇👇👇👇👇





 ......





 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️
............. ✍️






👇👇👇👇👇 ............. 






*🌐🎤khabron me bikaner🎤🌐* .






 ✍️ 👇👇👇👇👇
एक मोहल्ले के एक खानदान के ढाई सौ घर नए साल के पहले हफ्ते में बना लेंगे एक और रिकॉर्ड





.....






खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 .






✍️ ***********************🙏👍🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies