Type Here to Get Search Results !

सिंधी समाज संस्थाओं ने नोहर अभ्यास वर्ग में भाग लेकर लौटे दल का स्वागत किया

सिंधी समाज संस्थाओं ने नोहर अभ्यास वर्ग में भाग लेकर लौटे दल का स्वागत किया 👇👇👇👇👇



खबरों में बीकानेर 🎤 🌐




 . ✍️सिंधी समाज संस्थाओं ने नोहर अभ्यास वर्ग में भाग लेकर लौटे दल का स्वागत किया👇👇👇👇👇👇
बीकानेर । भारतीय सिंधु सभा का दो दिवसीय  सामाजिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर नोहर से दल के लौटने पर पवनपुरी में स्वागत किया गया । बीकानेरी दल का नेतृत्त्व   मानसिंह मामनानी, किशन सदारंगानी, हासानन्द मंगवानी, टीकम पारवानी, लक्ष्मण किशनानी, अशोक आसनानी व सुरेश खेसवानी ने किया । इनका कमलेश सत्यानी, हीरालाल रिझवानी, श्याम आहूजा, 
👇👇👇👇👇👇


 ...




🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐




 ✍️हेमंत गोरवानी, मोहन थानवी, विजय ऐलानी, सतीश रीझवानी, राजकुमार बलीरामानी आदि ने पंचायत एवं समाज की संस्थाओं की तरफ से फूल-मालाएं पहनाकर कर स्वागत किया । देर रात्रि तक चले स्वागत कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुतियां दी । किशन सदारंगानी ने बताया कि अभ्यास वर्ग के दौरान बीकानेर में  युवा व महिला शाक्ति का बड़ा सम्मेलन का आयोजन करने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। पारवानी ने प्रस्तावित शक्ति सम्मेलन की रूपरेखा रेखांकित करते हुए कहा कि इसमें प्रदेशभर से संगठन के कार्यकर्ता बीकानेर आएंगे। सुरेश खेसवानी ने नोहर में संपन्न हुए अभ्यास वर्ग का विगतवार सार बताया।
- ✍️ सुरेश खेसवानी 8279230802
👇👇👇👇👇
खेसवानी ने बताया कि झूलेलाल मन्दिर नोहर में हुए इस दो दिवसीय प्रादेशिक आयोजन में   मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ,मार्गदर्शक केशाल चंद शर्मा ,संभाग प्रभारी किशन ककुवानी , प्रदेश प्रचार मंत्री दिलीप पारवानी , व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश बबुलानी , टीकम पारवानी बीकानेर , जिलाघ्यक्ष कृष्ण लालवानी , 👇👇👇👇👇👇👇



 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐




🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐* 





✍️

संभाग प्रभारी मानसिंह बीकानेर ,बाल किशन भागवानी सहित अन्य  अतिथियों ने भगवान झूलेलाल ,भारत माता  एवं सिन्ध  के मानचित्र पर ज्योति प्रज्वलित कर युवा व मातृशक्ति को संगठन को साथ जोड़ने पर बल दिया गया एवं बढती नशा खोरी व सामाजिक बुराईयो को खत्म करने पर वक्ताओं ने गहन मंथन  किया ।  कैलाश चंद शर्मा  ने  कहा कि मातृभूमि के हम सदा कर्जदार रहेगे जो  हमारा पालन-पोषण करती है । इसका कर्ज हम कभी भी इस  जीवन में उतार नहीं सकते आप  भारतीय सिंधु सभा के स्वयं सेवक के रूप में   बड़ा गर्व  महसुस करते हुए  सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक रुचि रख अपने दायित्वों का निर्वाह बड़ी  सक्रियता के साथ कर रहे है I समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए  जिम्मेदार लोगों  को आगे आकर  
👇👇👇👇👇👇👇


 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️






🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐




 ✍️
टीमभावना से चिंतन व मंथन करना होगा ,  निश्चय ही इसके सार्थक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे I शर्मा ने  कहा कि जीवन में चाहे कितती भी कठिनाइयां आएं पर  किसी के जीवन  को  कष्ट  कभी नहीं देना चाहिए  हमेशा  सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपना धर्म निभाना चाहिए I प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल वाधवानी ने कहा की भारतीय सिन्धु सभा की स्थापना को 40 वर्ष  हो गए है और देश भर में हजारो कार्यकर्ताओं की टीमे अपने -अपने क्षेत्र में समाज हित में उलेखनीय कार्य कर रही  है और अभ्यास वर्ग का मुख्य उदेश्य सेवा ,संगठन और   सामाजिक सरोकार का संचार करना है I  सिन्धी को अपनी मातृ भाषा पर गर्व होना चाहिए की हम उस समाज के वंश है जिसका गोरवमयी इतिहास रहा  है l उन्होने  कहा की आज हम 👇👇👇👇👇👇




 *🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤🌐





🌐🎤खबरों में बीकानेर 🎤 🌐* 




✍️
आर्थिक रुप से हर क्षेत्र में मजबूती के साथ आगें बढकर अलग पहचान बनाऐ हुयें है । जो भी सामाजिक गम्भीर समस्याऐ हमारे सामने है उनके निस्तारन के लिए   जिम्मेवार प्रतिनिधि  जंहा से  संकल्प लेकर जायें I और अपनी विचारधारा का संचार समाज हित में  करने के साथ   आपसी तालमेल  समाज को आर्थिक रूप से मजबूत योजनामद तरीके से बनाना है तथा  पंचायत व संगठनो को हाईटेक  समय के अनुसार बनाना होगा ।
वाधवानी ने युवा  व महिला शक्ति की  सामाजिक कार्यो में अधिक सक्रियता और  सहभागिता हो इसके  सार्थक प्रयास सभी को मिलकर अपने -अपने क्षेत्र में   करने है और  नारी व युवा शक्ति के  उज्जवल भविष्य पर चिंतन व मंथन  करने की आवश्यकता है I उन्होने बताया कि आज आपसी तालमेल बिगड़ने से  परिवारो के बंटवारे होने से छोटे  हो गयें  है जो कि अत्यत चिंता जनक बात है  और दिखावा अधिक हो रहा  है Iविवाह शादियों पर भारी मात्रा पर रूपयें सीमा से अधिक खर्च करना काफी नुकसानदायक उन परिवारो के लिए  है  जो मध्यम वर्ग में आते है I नाजायज खर्च पूर्णतय बंद होना चाहिए ।  टीकम पारवानी बीकानेर ने कहा कि युवा व महिला शाक्ति का बड़ा सम्मेलन किया जायेगा ।
किशन ककुवानी ने कहा  की भारतीय सिन्धु सभा पिछले 40  वर्षों से समाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सक्रियता से निभाते हुये हर क्षेत्र में पहुच कर  शिक्षा , चिकित्सा सहित अन्य सामाजिक कार्यो में  अपना नेतिक कर्तव्य निभा रही है l उन्होंने कहा की सिंधियत की खुशबु  को जन जन तक फैलाने के लिए इस पवित्र से संल्कप लेकर जाये की हम अपनी सांस्कृति व सिन्धी भाषा का वजुद मिटने नही देगें ।           ओम प्रकाश बबुलानी ने बताया कि  दो दिवसीय कार्यक्रम मे  वक्ताओं ने अपने -अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को मंच के माध्यम से रखते हुए सिन्धी संस्कृति को बचाने पर जौर दिया एव  हिन्दू धर्म की रक्षा पर चिंतन व मंथन किया I
बालकिशन ने युवावर्ग में बढ रही नशा खोरी को गम्भीर समस्या बताते हुए कहा कि 60 प्रतिशत युवा नशे की चपेट में अपना जीवन तबाह कर रहा  ह्रै । घनश्याम हरवानी ने कहा कि आज  नशा खोरी एक बड़ी समस्या हर समुदाय के लिए  नासुर बनती जा रही है । रमेश आसवानी सूरतगढ ने कहा कि युवाशक्ति आज अनेक स्थानो पर सामाजिक कार्यों में अपनी उलेखनीय  भूमिका निभा रहे हैं । कन्हैयालाल जगवानी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में  समाज काफी पिछड़ा हुआ  है इस और प्राथमिकता से ध्यान देने की आवश्यकता है । वर्षा कर्मचन्दानी ने महिला शक्ति को आज अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है  इस पर गम्भीरता पूर्वक समाज फो  मंथन व चिंतन करने की आवश्यकता है I किशन ककुवानी ने नारी शक्ति का समाज में बड़ा महत्व होने के बाद भी उन्हे  जो तव्जो मिलना चाहिए वो नही मिलने से वह अपने आपको अकेली महसुस कर पीड़ा भुगतने को मजबुर ह्रै नारी के सम्मान में कमी नही आयें इसके लिए महिला संगठन हर जगह पर तैयार करने होगे I जिलाघ्यक्ष घनश्याम हरवानी सिंध सुपुत हेमू कलानी का बलिदान व जंयति  दिवस को  हर क्षेत्र में भव्य रूप में मनाने पर बल देते हुए कहा  की भारतीय सिन्धु सभा पिछले 40 वर्षों से समाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सक्रियता से निभाते हुये शिक्षा , चिकित्सा सहित अन्य कार्यो को करवाकर  अपना नेतिक कर्तव्य निभा रही है l उन्होंने कहा की सिंधियत की खुशबु  को जन जन तक फैलाने के लिए इस पवित्र से संल्कप लेकर जाये की हम अपनी सांस्कृति व सिन्धी भाषा का वजुद मिटने नही देगें । रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम राजू मोटवानी ,संजय सोनी एव बाल संस्कार शिविर में तैयार बच्चो ने सिन्धिय की खुशबु बिखेर  देर रात तक सिन्धी लोक प्रिय गीतो को
👇👇👇👇👇👇👇


 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️





............. ✍️
प्रस्तुत कियें I  नगर अध्यक्ष जगदीश वाधवानी , जिलामंत्री  कुन्दन  सोनी ,वीरूमल वाधवानी ,गोरदन माखीजा जेतेसर ,भगवान दास गजरा ,कन्हैया लाल जगवानी ,रोहित चन्दवानी ,गोरदन सेठिया ,घनश्याम डामा ,रमेश गजरा ,राज कुमार मोटवानी ,गोपी किशन भागवानी ,रमेश आसवानी , मुरली हरवानी ,गोरदन भागवानी , लक्ष्मण मामवानी , सेवाधारी अनुपानी, वासुदेव बचवामी, घनश्याम मेघनानी ,गोपी किशन भागवानी ,दिलीप  मुलचन्दवानी ,मीना मुलचन्दानी एव नथुराम वाधवानी ,राजकुमार ज्ञानानी तथा हनुमान गढ ,सीकर ,चुरू ,गंगानगर ,झुंझुनू,बीकानेर , नागोर जिलो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया Iमंच संचालन ओमप्रकाश बबुलानी कन्हैयालाल जगवानी , घनश्याम मेघनानी द्वारा किया गया किया ।

पेशकश -✍️ मोहन थानवी
.............





 *🌐🎤khabron me bikaner🎤🌐*




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies