अब ये 04 ट्रेनें इन 05 स्टेशनों पर भी ठहराव करेंगी

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻

*रेल सेवाओं का ठहराव*

अब ये 04 ट्रेनें इन  05 स्टेशनों पर भी ठहराव करेंगी

रेलवे प्रशासन द्वारा रतलाम– उदयपुर -रतलाम एक्सप्रेस का मलहारगढ़, जोधपुर- इंदौर- जोधपुर एक्सप्रेस का दालौदा, जयपुर -हैदराबाद -जयपुर एक्सप्रेस का जावरा एवं इंदौर- उदयपुर- इंदौर एक्सप्रेस का जावद रोड तथा पिपलिया स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार यह ठहराव निम्नानुसार प्रभावी होंगे –
1. गाड़ी संख्या 19327, रतलाम– उदयपुर एक्सप्रेस, जो दिनांक 03.01.2022 से रतलाम से प्रस्थान करेगी मलहारगढ़ स्टेशन पर 18.31 बजे आगमन एवं 18.32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19328, उदयपुर–रतलाम एक्सप्रेस जो दिनांक 03.01.2022 से उदयपुर से प्रस्थान करेगी, मल्हारगढ़ स्टेशन पर 05:24 बजे आगमन एवं 05:25 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर–इंदौर एक्सप्रेस जो दिनांक 01.01.2022 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी, दलौदा स्टेशन पर 19.08 बजे आगमन एवं 19.09 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14802, इंदौर–जोधपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 01.01.2022 से इंदौर से प्रस्थान करेगी, दलौदा स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन एवं 07.36 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाड़ी संख्या 17019, जयपुर–हैदराबाद एक्सप्रेस जो दिनांक 04.01.2022 से जयपुर से प्रस्थान करेगी, जावरा स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 01.01.2022 से हैदराबाद से प्रस्थान करेगी, जावरा स्टेशन पर 19.43 बजे आगमन एवं 19.45 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी संख्या 19329, इंदौर - उदयपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 02/01/2022 से इंदौर से प्रस्थान करेगी, जावद रोड स्टेशन पर 00:54 पर आगमन और 00:56 पर प्रस्थान तथा जो दिनांक 04/01/2022 से इंदौर से प्रस्थान करेगी, पिपलिया स्टेशन पर 23:35 पर आगमन और 23:36 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19330, उदयपुर - इंदौर एक्सप्रेस जो दिनांक 03/01/2022 से उदयपुर से प्रस्थान करेगी, जावद रोड स्टेशन पर 23:28 पर आगमन और 23:29 पर प्रस्थान तथा पिपलिया स्टेशन पर 00:19 पर आगमन और 00:20 बजे प्रस्थान करेगी।


*नोट:– उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर 06 माह के लिए दिए जा रहे हैं, जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है।*





C P MEDIA






Comments