*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
✍️
🙏 मोहन थानवी 🙏
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
✍️
विवाहिता के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने पर्स और मंगलसूत्र
भी छीन लिया
बीकानेर। सदर थाना इलाके में
विवाहिता के साथ गैंगरेप की संगीन
घटना सामने आई है। बीते माह २१
दिसंबर की रात हुई इस घटना की
पीडि़ता ने बुधवार को हाजिर थाना
होकर लिखित रिपोर्ट में बताया कि
तीन जनों ने घर में घुसकर मेरे साथ
बारी-बारी से दुष्कर्म किया और विरोध
करने पर धारदार चाकू गर्दन पर
रखकर धमकाया। पुलिस ने पीडि़ता
की रिपोर्ट पर इंदिरा कॉलोनी निवासी
रोहित पुत्र मानसिंह राजपुरोहित और
उसके दो साथियों विष्णु और वेद
प्रकाश को नामजद किया है।
पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी
रिपोर्ट में बताया कि गत २१ दिसंबर
को करीब साढ़े नौ बजे मैं अपने घर
में अकेली थी, इसी दरमियान बदनियति
से घर में घुस आये रोहित राजपुरोहित
ने मुझे दबोच लिया और जबरन
खोटा काम किया, इसके बाद आरोपी
ने घर के बाहर खड़े अपने दो साथियों
को विष्णु और वेदप्रकाश को भी अंदर
बुला लिया और धारदार चाकू मेरी
गर्दन पर रखकर बारी बारी से दुष्कर्म
किया। मैंने शोर शराबा मचाया तो
मौहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये,तभी मेरा
पति भी आ गया । इससे घबराकर
आरोपी रोहित और उसके दोनों साथी
अपनी मोटर साईकिल मौके पर छोड़
कर भाग छूटे। पीडि़ता ने बताया कि
दुष्कर्म के बाद डरा धमकाकर
आरोपियों ने मेरा पर्स और मंगलसूत्र
भी छीन लिया। थाना पुलिस ने तीनों
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच
पड़ताल शुरू कर दी है। सीआई
महावीर प्रसाद ने बताया कि पीडि़ता
का गुरूवार को मेडिकल मुआयना
करवाया जायेगा।
📒 CP MEDIA
युगपक्ष
🙏 मोहन थानवी 🙏
📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
यहां व्यक्त कीजिए - खबर आपकी नजर में...