Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : रिफाइंड मूंगफली तेल गुलाब ब्रांड 375 किग्रा सीज, 210 किलो दूषित मिठाई नष्ट करवाई




पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
16 अक्टूबर 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : रिफाइंड मूंगफली तेल गुलाब ब्रांड 375 किग्रा सीज, 210 किलो दूषित मिठाई नष्ट करवाई




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर : रिफाइंड मूंगफली तेल गुलाब ब्रांड 375 किग्रा सीज,  210 किलो दूषित मिठाई नष्ट करवाई 
ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न खाद्य पदार्थ सीज एवं नष्ट करवाए

 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त द्वारा दीपावली के तहत शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत बुधवार को भी कार्यवाही की गई। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ तहसील में बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, बीपीएम राकेश थलोड, नायब तहसीलदार सुरजीत धायल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा एवं भानु प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। 
कार्यवाही के दौरान मैसर्स पुरसुमल, मैसर्स छप्पन भोग, मैसर्स मारुति ट्रेडिंग कंपनी एवं मैसर्स मोदी डेयरी से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 6 नमूने लिए गए। मैसर्स मारुति ट्रेडिंग कंपनी पर 375 किलोग्राम रिफाइंड मूंगफली तेल गुलाब ब्रांड सीज किया गया। मैसर्स पुरसुमल पर 210 किलो दूषित मिठाई नष्ट करवाई गई एवं मैसर्स छप्पन भोग पर भी नमूनीकरण के साथ साफ सफाई रखने के निर्देश प्रदान किए गए। लिए गए नमूनों को जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिर्पोट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments