Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- गोचर-ओरण पर कोई संकट नहीं आने देंगे




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
13 अक्टूबर 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- गोचर-ओरण पर कोई संकट नहीं आने देंगे




https://bahubhashi.blogspot.com


बीकानेर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- गोचर-ओरण पर कोई संकट नहीं आने देंगे

बीकानेर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बीकानेर आए। शेखावत ने कहा कि विपरीत राजनीतिक विचारधारा से होने के बावजूद रामेश्वर डूडी से उनके सदा मित्रवत संबंध रहे। डूडी अपनी सरकार में भी विपक्ष, किसान और आमजन के मुद्दे को लेकर हमेशा मुखर रहते थे और पूरे साहस के साथ बात करते थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति है और राजस्थान के किसान और आमजन को भी डूडी की कमी खलेगी। कर्नाटक में आरएसएस पर बैन लगाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और उससे जुड़े लोग पिछले 100 सालों में ऐसा कई बार कर चुके हैं, लेकिन हर बार आरएसएस एक मजबूत संगठन के रूप में सामने आता है। 100 सालों की इसकी यात्रा अनवरत चलने वाली है. वे बोले- देश और समाज की सेवा का संकल्प लिए संघ इस साल शताब्दी वर्ष मना रहा है। बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से मास्टर प्लान में गोचर भूमि को रकबा राज करने और दूसरे प्रयोजन के लिए काम में लेने का नोटिफिकेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पिछले तीन दशक से इस गोचर भूमि से जुड़ा हुआ हूं. मैं सीमाजन कल्याण संगठन में काम करता था. इस मुद्दे पर पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय भी हमने खूब लड़ाइयां लड़ी हैं. यह गलत हुआ है और इसको सुधारने की जरूरत है. निश्चित रूप से सुधार होगा। केन्द्रीय मंत्री शेखावत का एयरपोर्ट पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा कोषाध्यक्ष पवन महनोत एवं प्रणव भोजक ने अभिनंदन किया।

Post a Comment

0 Comments