Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : जो करते हैं इस्तेमाल तम्बाकू, उन्हें क्या पता वे रोग आमंत्रित कर रहे हैं टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 को लेकर डीएलसीसी की बैठक आयोजित




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
14 अक्टूबर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : जो करते हैं इस्तेमाल तम्बाकू, उन्हें क्या पता वे रोग आमंत्रित कर रहे हैं
टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 को लेकर डीएलसीसी की बैठक आयोजित




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर : जो करते हैं इस्तेमाल तम्बाकू, उन्हें क्या पता वे रोग आमंत्रित कर रहे हैं
टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 को लेकर डीएलसीसी की बैठक आयोजित

बीकानेर, 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर )  रमेश देव की अध्यक्षता और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (शहर)  सौरभ तिवाड़ी की मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की कार्ययोजना का अनुमोदन हुआ l एडीएम सिटी  देव ने अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी गतिविधियों को कैलेंडर अनुसार आयोजित करवाने के निर्देश उपस्थित सभी विभाग प्रतिनिधियों को दिए। एडिशनल एसपी  तिवाड़ी ने कोटपा एक्ट के तहत चालान के निर्देश दिए। 
डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ लोकेश गुप्ता ने पूरी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी और समय सारणी अनुसार गतिविधियां करने की कार्य योजना बताई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सोशल वर्कर  कमल पुरोहित, डॉ रविंद्र गोदारा सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 में यह होगी प्रमुख रणनीतियां* 
 बैठक में डॉ गुप्ता ने बताया कि कैम्पेन के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा प्रमुख रूप से 5 रणनितियां निर्धारित की गई है, जिनमें (1) तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के संबंध में जन-जागरूकता (2) तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाइडलाइन की पालना, (3) तम्बाकू मुक्त ग्राम, (4) सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 तथा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत एनफॉर्समेन्ट, (5) सोशल मीडिया के द्वारा जन-जागरूकता सम्मिलित है। इन सभी रणनितियों की प्रभावी क्रियान्विति के आधार पर ही जिलों की परफॉर्मेन्स की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments