Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

क्षत्रिय सभा द्वारा 2 अक्टूबर को वृहद स्तर पर मनाया जाएगा "श्री क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह

क्षत्रिय सभा द्वारा 2 अक्टूबर को वृहद स्तर पर मनाया जाएगा "श्री क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह 
















शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
24 सितम्बर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

क्षत्रिय सभा द्वारा 2 अक्टूबर को वृहद स्तर पर मनाया जाएगा "श्री क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह 




https://bahubhashi.blogspot.com

https://bahubhashi.blogspot.com


बीकानेर 24 सितंबर 2025 
क्षत्रिय सभा द्वारा 2 अक्टूबर को वृहद स्तर पर मनाया जाएगा "श्री क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह "
क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ क्षत्रिय समाज के छात्र छात्राओं एवं विशिष्ट जनों का प्रतिभा सम्मान समारोह क्षत्रिय सभा कार्यालय , कीर्ति स्तंभ बीकानेर में आयोजित किया जाएगा । 
सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया की 2 अक्टूबर को सम्मान समारोह के साथ-साथ शास्त्र एवं शस्त्र पूजन, महाराजा गंगा सिंह जी, महाराव शेखा जी एवं राव बनीर जी की जयंती भी मनाई जाएगी । सम्मान समारोह के संयोजक ओंकार सिंह भाटी ने बताया समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, इसमें दसवीं, बारहवीं ,स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले समाज के लोगों का नकद धनराशि, प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर आज समारोह के पोस्टर का विमोचन सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया एवं सभा के अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया । 
क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह जी, महाराव शेखा जी एवं राव बनीर जी की की जयंती भी मनाई जाएगी । इस समारोह में बीकानेर संभाग के सभी क्षत्रिय बंधुओं, छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है ,जिसमें विशेषता यह रहेगी कि सभी पुरुष केसरिया साफा एवं सभी महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर कर इस समारोह में सम्मिलित होंगे । 

Post a Comment

0 Comments