इन्वेस्टमेंट समिट 2025
– ₹480+ करोड़ के प्रोजेक्ट्स फाइनल, LOI साइन, 15 सितम्बर को होंगे MoU
जय श्री गणेश
– ₹480+ करोड़ के प्रोजेक्ट्स फाइनल, LOI साइन, 15 सितम्बर को होंगे MoU
जय श्री गणेश
bahubhashi.blogspot.com
5 सितम्बर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
इन्वेस्टमेंट समिट 2025 – ₹480+ करोड़ के प्रोजेक्ट्स फाइनल, LOI साइन, 15 सितम्बर को होंगे MoU
बीकानेर। VM Finance & Investment LLC एवं सहयोगी भागीदारों के तत्वावधान में आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट 2025 ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए ₹480 करोड़ से अधिक के निवेश प्रोजेक्ट्स फाइनल किए गए हैं, जिनमें सौर ऊर्जा, खनन, स्टार्ट-अप, रियल एस्टेट, फिल्म वित्त और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर शामिल किए गए है। इससे पूर्व गुरुवार को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) साइन किए गए थे, जबकि 15 सितम्बर 2025 को गौतम लॉ चेम्बर, नोखा के कार्यालय में MoU और अन्य दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। आज जारी हुए फाइनल प्रोजेक्ट्स एवं स्वीकृत राशि में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भोजास (10 MW – ₹28 करोड़), पुगल (30 MW – ₹62 करोड़), पुगल 10 MW – ₹28 करोड़, खनन में ₹80 करोड़ JV (₹55 करोड़ स्वीकृत), ₹97 करोड़ JV (₹65 करोड़ स्वीकृत,फिल्म वित्तमें ₹13 करोड़ प्रोजेक्ट (₹5 करोड़ स्वीकृत), ₹32 करोड़ प्रोजेक्ट (₹19 करोड़ स्वीकृत,स्टार्ट-अप: ST Tools (₹9 करोड़ स्वीकृत, रियल एस्टेट: जोधपुर (₹45 करोड़ स्वीकृत), मुंबई (₹87 करोड़ स्वीकृत, हॉस्पिटैलिटी: फोर्ड होटल निवेश ₹4 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर परसुशील कुमार सैनी, झुंझुनूं एंटरप्राइजेज ने कहा कि समिट ने दृष्टि को वास्तविकता में बदला है। ₹480 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स फाइनल होने से राजस्थान सतत और विविध निवेशों का केंद्र बनकर उभरा है।नितेश राठी, सावरिया फूड्स ने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट 2025 सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि निर्णायक डील-मेकिंग प्लेटफ़ॉर्म है। ये प्रोजेक्ट्स रोजगार, नवाचार और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देंगे। अनिल सोनी, मीडिया पार्टनर ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा, खनन और रियल एस्टेट जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स निवेशकों के भरोसे को दर्शाते हैं। पारदर्शी मूल्यांकन और निष्पादन ही इस समिट की सफलता की कुंजी है।।ऋचा जैन, इंडिया रिप्रेजेंटेटिव वीएम फाइनेंस ने कहा कि दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। LOI साइन होने और 15 सितम्बर को MoU होने के साथ, यह राजस्थान की निवेश यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव है।।रिचर्ड हेड, ऑपरेशंस इंडिया वीएम फाइनेंस ने बताया कि यह समिट अपने वादे पर खरा उतरा है और कई क्षेत्रों में परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट्स को अंतिम रूप दिया है। अब हमारा फोकस सुचारू निष्पादन और सतत प्रभाव पर है। श्री हकावा एम. मोसेरे, एबरडीन गोल्ड एंड डायमंड सेंटर लिमिटेड खनन प्रोजेक्ट अधिकारी ने बताया कि हमारे खनन प्रोजेक्ट का चयन राजस्थान की खनिज क्षमता में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। यह सहयोग रोजगार, संसाधन और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का सेतु बनेगा। राहुल शर्मा, प्रवक्ता, एक्स्पोनस मिनरल्स एंड माइन्स ने कहा कि एक्स्पोनस मिनरल्स इस समिट का हिस्सा बनकर गौरवान्वित है। हमारा सहयोग नैतिक, पारदर्शी और विकासोन्मुख संचालन का प्रतीक होगा। डी. गोपीनाथ, एस टी टूल्स ने कहा कि इस समिट में एस टी टूल्स का चयन हमारे लिए गर्व का क्षण है। इस निवेश से हम नवाचारपूर्ण तकनीकी समाधान लाकर रोजगार और डिजिटल विकास में योगदान देंगे। गोपीनाथ एवं कार्ति राम, फिल्म वित्त प्रोजेक्ट ओनर्स ने कहा कि हम आभारी हैं कि हमारे प्रोजेक्ट्स का चयन हुआ। यह सहयोग भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नई संभावनाएं खोलेगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा। श्री गुप्ता, मुंबई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ने बताया कि मुंबई हाउसिंग प्रोजेक्ट की स्वीकृति भारत के आवास बाजार पर विश्वास को दर्शाती है। हमारा उद्देश्य आधुनिक भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला विश्वस्तरीय ढांचा उपलब्ध कराना है। महेंद्र सिंह, जोधपुर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट कुड़ी ने कहा कि कुड़ी प्रोजेक्ट की स्वीकृति गर्व का क्षण है। यह निवेश आधुनिक रिहायशी कॉलोनी का निर्माण करेगा और राजस्थान की हाउसिंग ग्रोथ को गति देगा। अंत में राहुल गुप्ता, मार्केटिंग हेड, फोर्ड होटल हॉस्पिटैलिटीफोर्ड होटल विस्तार ने कहा कि प्रोजेक्ट की स्वीकृति राजस्थान के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मजबूती देगी। यह निवेश पर्यटन आकर्षण और रोजगार सृजन में मदद करेगा। इस अवसर पर एडवोकेट विनायक चितलंगी ने कहा कि यह इन्वेस्टमेंट समिट 2025 एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य राजस्थान और भारत में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना है। यह समिट राजस्थान को नवीकरणीय ऊर्जा, खनन, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और स्टार्ट-अप्स का प्रमुख केंद्र बना रही है।
0 Comments
write views