bahubhashi.blogspot.com
6 सितम्बर 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
डकैती के मामले में बड़ी कार्रवाई
पुलिस थाना भाबरू
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पुलिस थाना भाबरू ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए डकैती के मामले में 5 महीने से फरार चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
घटना का विवरण
दिनांक: 14 अप्रैल, 2025 को बागावास स्थित एक शराब की दुकान पर यह घटना हुई।
शिकायतकर्ता: श्री दलीप कुमार जाट, जिनकी पत्नी खामोश देवी के नाम पर दुकान का लाइसेंस है।
घटना: लगभग 9 लड़कों ने 2 मोटरसाइकिलों पर आकर सेल्समैन विकास जाट पर हमला किया, उसका सिर फोड़ दिया और गल्ले से करीब ₹1,50,000 लूट लिए। उन्होंने दुकान में तोड़-फोड़ भी की और मारपीट कर भाग गए। यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
पुलिस की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया।
पहले इस मामले में कानून से संघर्षरत दो बालकों को डिटेन किया गया था।
अब चार मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
तेजपाल सिन्धू, उम्र 45 वर्ष
अशोक कुमार सिन्धू, उम्र 20 वर्ष
सचिन गुर्जर, उम्र 20 वर्ष
सुरेन्द्र, उम्र 21 वर्ष
पुलिस मामले में अन्य फरार मुलजिमानों की तलाश कर रही है।
✒️@Mohan Thanvi
✒️@Mohan Thanvi
0 Comments
write views