Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

mgsu में हुआ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

mgsu में हुआ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
5 सितम्बर 2025 

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

mgsu में हुआ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

बीकानेर, 5 सितंबर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के परिसर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया गया।  विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध एवं विश्वविद्यालय कुलसचिव अरविन्द बिश्नोई मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नि:शुल्क दवाईयां, प्राथमिक जांच, चिकित्सकीय सलाह, मौसमी बीमारी सर्विलेंस एवं नर्सिंग स्टाफ की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही इस क्षेत्र की जनता भी उक्त सुविधा का लाभ ले सकेंगी। 
सुविधाएं उपलब्ध होने से परिसर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के साथ आमजन को बीमारी व आकस्मिक दुर्घटना होने पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। 
इसी के साथ बीकानेर में कुल आयुष्मान आरोग्य मंदिर की संख्या 26 हो गई है। सम्पदा अधिकारी कुलदीप जैन ने शुभारंभ व्यवस्था में विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मेघना शर्मा की पहल पर कुलसचिव अरविन्द बिश्नोई के प्रयासों से सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्वीकृति प्राप्त हुई। 



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments