bahubhashi.blogspot.com
31 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
तराना संगीत कला केंद्र द्वारा गीतों भरी शाम कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार तराने
बीकानेर। शनिवार की शाम को तराना संगीत कला केन्द्र द्वारा आयोजित एक शाम पांच फनकारों के नाम गीत संगीत कार्यक्रम में हिंदी फिल्मों के सदाबहार तराने गूंजे। कार्यक्रम आयोजक राजेश सांखला ( अध्यापक) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर शशि बेसरवरिया, अध्यक्षता सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा ने की। विशिष्ट अतिथियों में संगीत कला प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली (भाया सा), नवरंग मेघवाल बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पवन बारिया जीना यहां मरना यहां...., संजीव एरन दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर...., राजेश सांखला (इंजी) रिमझिम गिरे सावन...., तुम मुझे यूं भूला ना सकोगे...., अनुराग नागर व अमी नागर दिल तो है दिल दिल का...., एक मंजिल दो राही फिर प्यार ना कैसे हो ड्यूएट सोंग्स गाया, राजेश सांखला अध्यापक मेरी आवाज़ सुनो प्यार का राज सुनो...., जो तुमको वहीं पसंद वही बात कहो...., ऐसे ना मुझे तुम देखो, इसके अलावा ललित दुबे, रविन्द्र जैन,लखन जानी, भैरूं रत्न, नरेश पोपली, राजेश पंडित, राजेश भाटी, खुशी, इम्तियाज अली,कौशल शर्रामा , शुभेन्द्रू अग्निहोत्री, ऑलिवर नानक, मनीष सोलंकी , हरिनारायण सिंह, सीमा, गोपिका एवं रामकिशोर यादव यादव ने दिल कहे रूक जा रे रूक जा...., जैसे गीतों प्रस्तुतियां दी।
0 Comments
write views