bahubhashi.blogspot.com
31 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सेवादारों का सम्मान बाबा की दशम पर किया जायेगा, पंचारिया ने किया बैनर का विमोचन
बीकानेर। श्री श्री 1008 बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बाबा रामदेव जी एवं पूनरासर बाबे के मेले में पैदल यात्रियों को मार्ग में सेवाएं देने वाले सेवादारों का बाबा रामदेवजी की दशम 2 सितंबर मंगलवार दोपहर 1 बजे से सदर थाना नम्बर 4 रथखाना कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर प्रांगण में प्रभु कृपा तक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके बैनर का विमोचन शनिवार को बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कार्यालय में किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मित्र एकता सेवा समिति के अनिल पाहुजा, सुनील दत्त नागल, कार्यक्रम सहयोगी किसन जोशी,पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,
सैय्यद अख्तर, सुशील यादव, शांति देवी चौहान,देवेश भाटी, मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी , बीजेपी देहात महामंत्री ऐडवोकेट दिलीप सिंह आडसर, महेंद्र ढाका, दलीप गुप्ता, के. कुमार आहूजा, विमल देवड़ा
मौजूद थे। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास होंगे और अध्यक्षता बीजेपी के देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया करेंगे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान सतीष कुमार खत्री, प्रेम कुमार खत्री
मानसिंह राजपुरोहित, पवन सिंह राजपुरोहित, योगेश शुखेजा,सुनिल सुखेजा, नरेंद्र खत्री, मनीष खत्री, पीयूष खत्री , भूपेंद्र देवड़ा पीयूष व्यास , नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, हिमांशी राजपुरोहित ,भानू प्रताप सिंह राजपुरोहित, नरपत सिंह, करणी सिंह, त्रिशांत राजपुरोहित, हेमंत सहित आदि सेवादारों का सम्मान किया जायेगा।
0 Comments
write views