BDA का मास्टर प्लान 2043 का प्रारूप जनविरोधी - माकपा
जय श्री गणेश
bahubhashi.blogspot.com
31 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
BDA का मास्टर प्लान 2043 का प्रारूप जनविरोधी - माकपा
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बीकानेर नगर कमेटी बीकानेर विकास प्राधिकरण BDA द्वारा जारी मास्टर प्लान 2043 के प्रारूप का कड़ा विरोध करती है माकपा के बीकानेर नगर सचिव बजरंग छिम्पा एडवोकेट ने कहा है कि यह प्रारूप जन विरोधी है और जनता की जमीन हड़पने की साजिश है जनप्रतिनिधियों की राय के बिना इस प्रारूप को जारी कर सरकार ने जन विरोधी कदम उठाया है इस प्रारूप से जाहिर होता है कि बीकानेर क्षेत्र के 188 गांव को वह तीन नगर पालिका क्षेत्र को बिना वहां के निवासियों की राय लिए बिना प्रारूप जारी करना लोकतंत्र में उचित नहीं है मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इस प्रारूप का विरोध करते हुए जनता से आह्वान करती है कि इस प्रारूप में दिए गए क्षेत्र को देखकर आप आपत्तिया दर्ज करवावें तथा आपत्ती हेतु एक माह का टाइम भी बहुत कम है इस समय को भी बढ़ाया जाना चाहिए माकपा आम जनता से आह्वान करती है कि इस जन्म विरोधी कदम का विरोध करें क्योंकि पूर्व में भी यूआईटी बीकानेर के समय भी यूआईटी का कार्य अच्छा नहीं रहा उसकी जोड़बीड़ योजना पूर्ण रूप से असफल रही है इसलिए उनके कार्य को व अनुभव को देखते हुए माकपा इस प्रारूप को वापस लेने की मांग करती है ।
0 Comments
write views