Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : बिहार के दो परिवारों की चार बच्चियों के लिए इलाके में शोक एक बहन को बचाने पानी में उतरीं तीन बहनें, चारों की मौत





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

बीकानेर : बिहार के दो परिवारों की चार बच्चियों के लिए इलाके में शोक

 एक बहन को बचाने पानी में उतरीं तीन बहनें, चारों की मौत



बीकानेर।
बिहार से बीकानेर के नोखा में पहुंचकर मजदूरी करके पेट पालने वाले दो परिवारों की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इससे न केवल इन परिवारों में वरन् पूरे इलाके में शोक छा गया। बताया जा रहा है की पानी के लिए तालाब में उतरी एक बच्ची को बचाने के लिए साथ में आईं उसकी तीनों बहनें भी पानी में गई थी। मामला नोखा के रानोराव तालाब का है। 

दुखद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाए।

मृतक लड़किया दो संबंधी परिवार की बहनें है। जिनमें सोनम उम्र 6 साल, शिवानी उम्र 10 साल पुत्री रमेश बिहारी,मुस्कान उम्र 10 साल, चांदनी उम्र 12 साल पुत्री सुरेंद्र बिहारी,10 बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के चलते तालाब में पानी भर गया था। जिसका अंदाजा बालिकाओं को नहीं था और पानी के लिए तालाब के पास पहुंची थी। इसी दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगी।
आसपास मौजूद अन्य बालिकाओं ने उसे बचाने का प्रयाया किया लेकिन वो भी डूब गई।

 जानकारी के अनुसार चारों बालिकाए बिहार की रहने वाली है और उनके परिवार यहां पर मजदूरी के लिए आए थे। 

Post a Comment

0 Comments