विश्वविद्यालय विद्या परिषद की 23वीं बैठक आज विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुई बैठक में सत्र 2024 25 हेतु अध्ययन बोर्ड द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रमों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया विश्वविद्यालय द्वारा नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत स्नातक स्तर पर पिछले सत्र से सेमेस्टर पाठ्यक्रम प्रणाली लागू की गई थी जिनको आगे बढ़ते हुए भी पीजी लेवल पर भी सेमेस्टर पाठ्यक्रमलागू करने का निर्णय लिया गया अब विश्वविद्यालय में अधिकांश पाठ्यक्रम सेमेस्टर आधारित संचालित होंगे बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी प्रवेश नीति का भी अनुमोदन करते हुए विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय में उपरोक्त प्रवेश नीति के आधार पर ही प्रवेश संबंधी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया बैठक में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने सभी विषयों के संयोजकों का आह्वान किया कि वे वे नई शिक्षा नीति के अनुरूप अधिक से अधिक पाठ्यक्रम अद्यतन किया जावे साथ ही सरकार द्वारा प्रदत निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा संबंधी पाठ्यक्रमों को शामिल किया जावे बैठक में शोध संबंधी विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए आगामी कोर्स वर्क परीक्षा में विद्यार्थियों की सुविधा हेतु कुछ पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया गया कुलसचिव श्री हरि सिंह मीणा ने सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के एजेंडा बिंदुओं को सदन के समक्ष रखा उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया साथ ही सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे जल्दी से जल्दी पाठ्यक्रम तैयार कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध करवायें ताकि विद्यार्थियों की सुविधा हेतु पाठ्यक्रमों का प्रकाशन कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जा सके बैठक में राज्यपाल की प्रतिनिधि के रूप में प्रोफेसर अरविंद बाजपेई अधिष्ठाता श्री इंदर सिंह राजपुरोहित डॉक्टर भगवान राम बिश्नोई डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी सतपाल स्वामी डॉक्टर पंकज जैन सहित समस्त अध्ययन बोर्ड के संयोजक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
write views