*चौदह सौ एमएम मुख्य पाइप लाइन से काटे अवैध कनेक्शन*
बीकानेर, 26 जून। जलदाय विभाग द्वारा शोभासर 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट के क्लीयर वाटर पम्प हाउस पंपहाउस से न्यू मास्टर हेड वर्क्स पंपहाउस तक आने वाली 1400 एमएम मुख्य पेयजल पाइप लाइन से किए गए 14 अवैध कनैक्शन हटाने की कार्यवाही की गई। विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि अंतिम छोर तक पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही सतत रूप से की जाती है। बुधवार को विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कर्मचारी, संवेदक एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से यह अभियान चलाया गया।
0 Comments
write views