सीए सदस्यों का एनपीओ व चैरिटेबल ट्रस्ट पर कार्यशाला का आयोजन




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


सीए सदस्यों का एनपीओ व चैरिटेबल ट्रस्ट पर कार्यशाला का आयोजन 


बीकानेर 
दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज आईसीएआई भवन में सीए सदस्यों के लिए एनपीओ व चैरिटेबल ट्रस्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सत्र के व्याख्याता सीए नरेश काबरा ने कहा कि हमें अनुपालन जटिलताओं को नेविगेट कैसे करते हैं इसके बारे में बहुत ही बारीकी से समझाया इसी क्रम में दूसरे सत्र के व्याख्याता सीए अरुण सोनी ने बताया कि नोटिसेस से निपटने में व्यवहारी कठिनाइयों के बारे में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में सीए सदस्यों से चर्चा की तीसरे सत्र के व्याख्याता सीए अनिल यादव ने सीए सदस्यों को बताया कि ट्रस्ट औडिट से संबंधित समस्याओं से हम कैसे निपटारा कर सकते हैं कार्यक्रम की सत्र अध्यक्षता सीए देवेंद्र जैन व सीए सुमित नौलखा ने की आज के कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया सचिव सीए अभय शर्मा कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा सीकासा अध्यक्ष राहुल पचिसीया कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा सीए धीरेंद्र सोनी भूतपूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सुराणा भूतपूर्व अध्यक्ष सीए राकेश जाखड़ सीए मनमोहन मोदी सीए कार्तिक राठी सीए पुखराज व्यास सीए श्रीकांत ओझा सीए ललित कुमार पांडे सीए अंकित सोनी व अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का पताका सोल साफा व प्रतीक चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद

Comments