बीकानेर मौसम अलर्ट : बोल बादल बोल बीकानेर में कब बरसेगा..., बोल लू बोल बीकानेर से कब विदाई लेगी... कम से कम 48 घंटे तो...
बीकानेर मौसम अलर्ट :
बोल बादल बोल बीकानेर में कब बरसेगा..., बोल लू बोल बीकानेर से कब विदाई लेगी...
कम से कम 48 घंटे तो...
बीकानेर। पिछले 24 घंटे में जोधपुर ,बीकानेर, उदयपुर , भरतपुर , अजमेर,कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रायपुर , पाली में 61 mm व पूर्वी राजस्थान के पचपहाड़, झालावाड़ तथा बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ में 64 mm बारिश दर्ज की गई है।*
*आज भी जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। आज उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।*
*दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 27-29 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।*
*जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने तथा उष्ण लहर तथा उष्ण रात्रि दर्ज होने होने की प्रबल संभावना है।*
*मौसम विज्ञान केंद्र*
*जयपुर*
Comments
Post a Comment
write views