वाह बिजली विभाग..., बुधवार को इन इलाकों कटौती करेगा ताकि बिजली निर्बाध दे सके !



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________


वाह बिजली विभाग..., बुधवार को इन इलाकों कटौती करेगा ताकि बिजली निर्बाध दे सके ! 
 ______________________ 




 ______________________ _______________________


वाह बिजली विभाग..., बुधवार को इन इलाकों कटौती करेगा ताकि बिजली निर्बाध दे सके ! 

बीकानेर।  राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम एवं बीकेईएसएल गर्म दिनों की  रात्रि में भी विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने में सफल नहीं हो पा रहे।  शहर के बड़े हिस्से के लोग  सोमवार देर रात्रि में भी पसीने से भीगते रहे क्योंकि 2 से 3 बार 132 केवी भीनासर एवं पुगल से सप्लाई होने वाले शहर के बड़े हिस्से में विद्युत सप्लाई बाधित रही।

 

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम एवं बीकेईएसएल के अधिकारियो की मशक्कत के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति को सही किया गया। 

बीकेईएसएल के सीओओ के मुताबिक भीषण गर्मी एवं विद्युत की बढ़ती मांग के कारण छोटी एवं बड़ी लाइनों के तार गर्म होने की वजह से फॉल्ट हो रहे हैं। 

इसके लिये बीकेईएसएल ने 40 टीमों का गठन किया हुआ है जिससे फॉल्ट को कम समय में दुरस्त किया जा सके और उपभोक्ता को जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति कि जा सके।  

सोमवार देर रात 132 केवी भीनासर जीएसएस में आए फॉल्ट को ठीक करने के लिए प्रसारण निगम ने 26 जून को प्रातः 06 से 07 तक विद्युत कटौती करने का फैसला किया है। इस दौरान 33 केवी मेन  के आवश्यक रेड हॉट पॉइंट का रख रखाव किया जाएगा। इससे भीनासर, व्यापार नगर, मोहता सराय, सुजानदेसर, चेतनानंद, एवं जैलवेल जीएसएस के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Comments