बीकानेर : 182 किलो घी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक सीज शुद्ध आहार - मिलावट पर वार अभियान के तहत हुई कार्यवाही



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना 


 _______________________ 

बीकानेर : 182 किलो घी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक सीज 
 
शुद्ध आहार - मिलावट पर वार अभियान के तहत हुई कार्यवाही
 ______________________ 






 ______________________

*शुद्ध आहार - मिलावट पर वार अभियान के तहत हुई कार्यवाही*
बीकानेर, 25 जून। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध आहार - मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नोखा में निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर नोखा स्थित मैसर्स आर बी ट्रेडिंग कंपनी से घी डेयरी बेस्ट का नमूना लिया गया तथा कुल 182 किलो घी डेयरी बेस्ट को जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक सीज किया गया। इसके अतरिक्त अन्य दुकान से घी एवं तेल के कुल 6 नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में भानू प्रताप सिंह तथा श्रवण वर्मा शामिल रहे।
 _______________________





Comments