Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शहीद मेजर पूर्ण सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई






















शहीद मेजर पूर्ण सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई

30 नवंबर 
बीकानेर 

 शहीद मेजर पूर्ण सिंह जी की 58 वीं पुण्यतिथि मूर्ति स्थल पर मनाई गई। 
गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम  संयोजक कर्नल हेम सिंह शेखावत महापौर सुशीला कंवर, 
शहीद पूर्ण सिंह के पुत्र रणजीत सिंह   प्रदीप सिंह चौहान ने शहीद मेजर पूर्ण सिंह के जीवन काल और उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अभूतपूर्व सैन्य पराक्रम की  जानकारी प्रदान की ।


इस अवसर पर 13 ग्रेनेडियर  की ओर से सूबेदार गजेंद्र सिंह राठौड़ ने 13 ग्रेनेडियर के सीओ के तरफ से मेजर साहब की मूर्ति पर पुष्प चक्र अर्पित किया ।

इस अवसर पर यश चौधरी आई ए एस,जगदीश प्रसाद गौड़ एडीएम सिटी, कर्नल बीके मजूमदार ,बीएसएफ के पूर्व कमांडेंटकमांडेंट भंवर सिंह उदट, शहीद मेजर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल, कर्नल महेंद्र सिंह, क्षत्रिय सभा के संरक्षक बजरंग सिंह शेखावत आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Post a Comment

0 Comments