Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

करणी माता मंदिर में सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का भोग


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️


करणी माता मंदिर में सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का भोग


देशनोक। करणी माता मंदिर में रविवार को सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का भोग लगाया गया व विधिवत वितरण किया गया जिसके चलते मंदिर में दिन भर रौनक रही। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने बताया कि रानीसर हाल गंगाशहर के
बोथरा परिवार द्वारा बनवाए गए महाप्रसाद में इस बार लापसी बनाई गई। रविवार को सुबह करणी माता की विशेष पूजा, अर्चना, श्रंगार के
बाद महाप्रसाद का भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद विधिवत प्रसाद का वितरण किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष चारण ने बताया कि यह पारंपरिक लापसी महाप्रसाद मन्दिर प्रांगण में
पारंपरिक विधिपूर्वक तैयार किया जाता है। 
शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा विधि विधान से पूजन कर. महाप्रसादी का भोग लगाया गया ।इस अवसर पर माँ करणी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। महाप्रसादी
वितरण हेतु प्रन्यास सदस्यों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई। मन्दिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए भी वितरण व्यवस्था की गई।




Post a Comment

0 Comments