खबरों में बीकानेर
ख
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
ख
✍️
राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसियेशन जिला कार्यकारिणी का विस्तार
बीकानेर। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी के द्वारा जिला शाखा बीकानेर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ओंकार सिंह जिला सचिव,अमित कुमार छंगाणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गिरिराजदत्त हर्ष कोषाध्यक्ष,आशीष शर्मा एवं श्री इमरान खान उपाध्यक्ष श्री मदन मेघवाल एवं दुष्यन्त छींपा संयुक्त सचिव, श्रीमती मीतू पोपली महिला सचिव, विकास गहलोत एवं कमल सोलंकी संगठन मंत्री, अजय पुरोहित संगठन प्रवक्ता, राम निवास विश्नोई खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री, ओमप्रकाश बेनीवाल को विधि मंत्री नियुक्त किया गया है। साथ ही संरक्षक मण्डल एवं सलाहकार मण्डल का भी गठन किया गया है। नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कल सांय 5 बजे संगठन के राजीव गांधी मार्ग स्थित कार्यालय पर रखी गई है।
0 Comments
write views