खबरों में बीकानेर
बीकानेर : चार खिलाड़ियों को ब्लैक बैल्ट, 30 को विभिन्न ग्रेडिंग बैल्ट
*औरों से हटकर सबसे मिलकर
*
✍🏻
बीकानेर : चार खिलाड़ियों को ब्लैक बैल्ट, 30 को विभिन्न ग्रेडिंग बैल्ट
बीकानेर ओकिनावान श्योयोन रियू कराते डो इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ इंडिया की बीकानेर शाखा के चार खिलाड़ियों ने ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया। संस्था के आयोजन सचिव डॅा. विवेक अग्रवाल ने बताया की
टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई रियाजुद्वीन अंसारी द्धारा प्रषिक्षित 30 खिलाड़ीयों को विभिन्न ग्रेडिंग बैल्ट दिये गये जिसमें चार खिलाड़ीयों रुबिया रोनक अंसारी, गार्गी सुथार, राधव सुथार व अंजुमन मोयल ने ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया। जयपुर मुख्यालय में विषेष सेमिनार व प्रषिक्षण षिविर में 8 डिग्री ब्लैक बैल्ट क्योषी रामेष्वर निर्वाण ने प्रथम डिग्री सोडान ब्लैक बैल्ट का टेस्ट लिया। इस टेस्ट में सभी खिलाड़ीयों को भारत सरकार व राजस्थान ओलम्पिक संघ द्धारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया गया।
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें
0 Comments
write views