Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शहीद मेजर पूर्ण सिंह वीर चक्र की 56 वीं पुण्य तिथि 30 नवम्बर को

खबरों में बीकानेर


शहीद मेजर पूर्ण सिंह वीर चक्र की 56 वीं पुण्य तिथि 30 नवम्बर को








*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

शहीद मेजर पूर्ण सिंह वीर चक्र की 56 वीं पुण्य तिथि 30 नवम्बर को

बीकानेर,28 नवम्बर। शहीद मेजर पूर्ण सिंह वीर चक्र की 56 वीं पुण्यतिथि एवं शहादत दिवस का आयोजन शहीद मेजर पूर्ण सिंह सर्किल पर उनके परिवार के सहयोग से गौरव सैनानी एशोसिएशन बीकाणा के संयुक्त तत्वाधान में 30 नवम्बर की सुबह 9.15 बजे मेजर पूर्ण सिंह सर्किल बीकानेर पर किया जायेगा। 
संयोजक कर्नल हेम सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ आर्मी ऑफिसर्स, एन.सी.सी. के केडिट्स, गौरव सैनानी सम्मलित होकर श्रद्धान्जली एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगें । आर्मी एवं बी.एस.एफ. की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित एवं सम्मान दिया जावेगा।






C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 







Post a Comment

0 Comments