Type Here to Get Search Results !

"हिंदू राष्ट्र अधिवेशन" की तैयारियों में जुटे भारतीय जन स्वाभिमान मंच ने गठित की कमेटियां भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने की मुहिम के तहत इसी माह से तेज होंगी मंंच की गतिविधियां Bhartiya Jan Swabhiman Manch constituted committees in preparation for "#Hindu_Rashtra Session" In the campaign to declare India as a #Hindu nation, this month's activities will intensify.

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


Bhartiya Jan Swabhiman Manch constituted committees in preparation for "Hindu Rashtra Session" 

In the campaign to declare India as a Hindu nation, this month's activities will intensify.

 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

 "हिंदू राष्ट्र अधिवेशन" की तैयारियों में जुटे भारतीय जन स्वाभिमान मंच ने गठित की कमेटियां 

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने की मुहिम के तहत इसी माह से तेज होंगी मंंच की गतिविधियां 

। बीकानेर 14-01-2021

 मंच के तत्वावधान में आगामी जून माह में बीकानेर की पावन धरा पर आयोजित होने वाले "हिंदू राष्ट्र अधिवेशन "की तैयारियों के लिए आज मंच के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में हिंदू- राष्ट्र अधिवेशन की तैयारियों को व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। बैठक में बीकानेर अलग-अलग संस्थाओं के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने बताया की बीकानेर की पावन धरा पर आयोजित होने वाला यह अधिवेशन अनुपम है। क्योंकि आज तक इस तरह का कोई आयोजन बीकानेर में नहीं हुआ है, इसलिए हम सबको इस ऐतिहासिक आयोजन को पूर्ण सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आयोजन के साथ जोड़ना है। ताकि आयोजन की महत्ता और शोभा और अधिक बढ़ सके। इस अवसर पर सर्व सहमति से एक आयोजन समिति का गठन किया गया जिस के संयोजक मंच के अध्यक्ष गोस्वामी शिशपाल गिरि को बनाया गया अध्यक्ष श्री सुरजमाल सिंह नीमराणा को बनाया गया। सचिव श्री अरविंद ऊभा, कोषाध्यक्ष श्री श्रवण सिंह वैद्य जी को बनाया गया ।इसके अलावा अधिवेशन में पधारने वाले सभी गणमान्य जनों का स्वागत करने हेतु एक स्वागत समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनगरा होंगे ।इसके अलावा अधिवेशन के विभिन्न सब रूपों को अंतिम रूप देने के लिए एक निर्णयायक समिति का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष अरविंद ऊभा को बनाया गया। इसके अलावा वाहन यात्रा समिति, महिला कलश यात्रा समिति, मीडिया समिति, प्रचार प्रसार समिति, वित्तीय प्रबंधन समिति, आवास व्यवस्था समिति, आमंत्रण समिति आदि समितियों का गठन कर सभी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वह अपनी अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने के लिए अभी से अपने कार्य में जुट जाएं। ताकि हम इस ऐतिहासिक आयोजन को श्रेष्ठ एवं सफल रूप में आयोजित कर सकें ।उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संयोजक गोस्वामी शिशपाल गिरि ने बताया की आने वाली 19 जनवरी को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने की मांग का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री एवं लोक सभा अध्यक्ष महोदय को प्रेषित किया जाएगा। इस हेतु सभी साथी 19 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । ताकि हम कलेक्टर महोदय के माध्यम से अपना ज्ञापन प्रेषित कर सके। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में हिंदू तख्त राजस्थान,मां भारती सेवा प्रन्यास, हिंदू धर्म प्रचारिणी सभा , सनातन धर्म प्रचारिणी सभा,श्री हनुमान पौदार स्मृति संस्थान, राष्ट्रीय गाय आंदोलन आदि मुख्य संस्थाओं के गोपाल सिंह राजपुरोहित, रणवीर सिंह रावत सर ,वैद्य सरवन सिंह राठौड़, सूरजमल सिंह नीमराणा, सुशील कुमार सुथार, ओमप्रकाश सोनगरा ,गोपाल सिंह जी ,विष्णु सिंह राजपुरोहित, नरेंद्र जी, मनोज रामावत, पार्षद अनूप गहलोत, अश्वनी बरेनिया, अशोक , हनुमान सिंह आदि मुख्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

                 




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies